---विज्ञापन---

Christmas 2022 Recipe: बच्चों के मन को खूब भाएंगी ये स्नोबॉल कुकीज, ये है आसान रेसिपी

Christmas 2022 Recipe: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही क्रिसमस की तैयारी शुरू हो जाती है। इस त्यौहारी सीजन में बच्चों के मन में एक अलग ही उत्साह रहता है। सर्दियों की छुट्टियों के साथ नया साल का इंतजार भी लोगों के बीच होता है। क्रिसमस (Christmas 2022 Recipe) में खासतौर पर बच्चे पार्टी करना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 3, 2024 17:43
Share :
Christmas 2022, Snowball Cookies Recipe

Christmas 2022 Recipe: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही क्रिसमस की तैयारी शुरू हो जाती है। इस त्यौहारी सीजन में बच्चों के मन में एक अलग ही उत्साह रहता है। सर्दियों की छुट्टियों के साथ नया साल का इंतजार भी लोगों के बीच होता है। क्रिसमस (Christmas 2022 Recipe) में खासतौर पर बच्चे पार्टी करना पसंद करते हैं। ऐसे में अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखना उन्हें खूब भाता है।

अगर आप भी इस क्रिसमस 2022 (Christmas 2022) के मौके पर अपने बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं तो स्नोबॉल कुकीज बना सकते हैं। कपकेक, केक के साथ कुकीज को भी बच्चे काफी पसंद करते हैं। आइए आपको स्नोबॉल कुकीज (Snowball Cookies Recipe) बनाने की विधि बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएसर्दियां शुरू; इस उम्र के युवा रहें सावधान, कुछ ही दिनों में ब्रेन स्ट्रोक-हार्टअटैक के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

Snowball Cookies Ingredients in Hindi

  • एक कप मैदा
  • एक चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • एक चौथाई कप पिसी चीनी
  •  आधा कप बटर
  • एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच नमक

और पढ़िएWhite Onion Benefits: इस वक्त पीना शुरू करें 1 चम्मच सफेद प्याज का रस, शादीशुदा पुरुषों को मिलेंगे यह कमाल के फायदे

---विज्ञापन---

Snowball Cookies Recipe in Hindi

सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें। इसमें बटर लगाने के बाद पिसी चीनी भी मिला दें। इसके बाद जब ये क्रीमी हो जाएं तो इसमें मैदा मिला दें। अच्छे से फेंटने के बाद इसमें कॉर्न फ्लोर, बेकिंग सोडा और नमक भी मिला दें। अच्छी तरह से फेंटने के बाद 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें।

20 मिनट के बाद बेकिंग ट्रे तो अच्छे से ग्रीस कर लें। मिश्रण को गोल आकार में ट्रे पर रख दें। अब बेकिंग के लिए कुकीज को ओवन में 170 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें। लगभग 20 मिनट में स्नोबॉल कुकीज बनकर तैयार हो जाएंगे। बाहर निकालकर ठंडा कर लें और चीनी पाउडर से सजाकर स्नोबॉल का रंग दे दें।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Ultram)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 06, 2022 04:11 PM
संबंधित खबरें