TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Healthy Snack: स्वाद में खट्टे-मीठे लगते हैं सेब के छिलकों से बने चिप्स, ये रही क्रिस्पी रेसिपी

How To Make Apple Peel Chips: सेब एक ऐसा फल है जोकि पानी, कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे गुणों का भंडार होता है इसलिए हेल्थ चिकित्सक आपको रोजाना एक सेब खाने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब ही नहीं सेब के छिलकों की मदद से कई स्वादिष्ट डिश बनाकर […]

Apple Peel Chips
How To Make Apple Peel Chips: सेब एक ऐसा फल है जोकि पानी, कैलोरी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे गुणों का भंडार होता है इसलिए हेल्थ चिकित्सक आपको रोजाना एक सेब खाने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेब ही नहीं सेब के छिलकों की मदद से कई स्वादिष्ट डिश बनाकर खाई जा सकती हैं। अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सेब के छिलकों के चिप्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। एप्पल पील चिप्स स्वाद में क्रिस्पी और खट्टे-मीठे लगते हैं। इनको आप केवल 10 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं सेब के छिलकों के चिप्स (How To Make Apple Peel Chips) बनाने की विधि-

एप्पल पील चिप्स बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • सेब के छिलके 1 कप
  • दालचीनी शुगर
  • लेमन जूस 1 छोटा चम्मच

एप्पल पील चिप्स कैसे बनाएं? (How To Make Apple Peel Chips)

  • एप्पल पील चिप्स बनाने के लिए आप सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें।
  • फिर आप एक बेकिंग पेपर में सेब के छिलके लेकर फैला दें।
  • इसके बाद आप इस पर अच्छी तरह से दालचीनी शुगर छिड़क दें।
  • फिर आप इसको ओवन में रखें और करीब 10 मिनट तक बेक कर लें।
  • इसके बाद आप इनको ओवन से बाहर निकाल लें।
  • फिर आप इसके ऊपर नींबू छिड़क लें।
  • अब आपके चटपटे एप्पल पील चिप्स बनकर तैयार हो चुके हैं।
  • फिर आप इसको पुदीना या हरे धनिया की चटनी के साथ परोसें।


Topics:

---विज्ञापन---