Chhath Puja Trending Outfits: खरना छठ पूजा का दूसरा दिन है, जब श्रद्धालु संध्या अर्घ्य के बाद अपने घर में विशेष भोजन का आनंद लेते हैं. इस अवसर पर सिर्फ भोजन और पूजा ही नहीं, बल्कि पहनावे का भी खास महत्व होता है. हल्के और आकर्षक रंगों के स्टाइलिश सूट पहनकर आप पारंपरिक अंदाज में फैशन स्टेटमेंट भी बना सकती हैं. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के इन खूबसूरत लुक्स को देखकर आप अपनी छठ पूजा की ड्रेसिंग आइडियाज को और भी खास बना सकती हैं.
ट्रेडिशनल सूट |Traditional Suits
प्रियंका चोपड़ा
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप छठ पूजा पर प्रियंका चोपड़ा के जैसे बनारसी सूट का चुनाव कर सकते हैं. ये बहुत ही सुंदर और अलग सा लगता है. इसे पहनकर आप पूजा भी आराम से कर सकती हैं.
शरधा कपूर
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो छठ पूजा में शरधा कपूर के जैसे अनारकली का चुनाव कर सकती हैं. जो कि पूजा के लिए बेस्ट ऑप्शन है साथ ही आपके लुक को काफी सुदंर निखारेगा.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न
कैटरीना कैफ
आप चाहें तो कैटरीना के जैसे फ्लोरल सूट का चुनाव कर सकते हैं. आप चाहें तो इस तरह के सूट को पहन सकती है और अपनी पूजा में सबसे अलग और सुंदर लग सकती हैं.
माधुरी दिक्षित
आप इस तरह का इसट्रेंट सूट ले सकती हैं. जो कि काफी ज्यादा ट्रेंडिंग है साथ ही आपके लुक में निखार ला देगा.
शिल्पा शेटी
आप शिल्पा शेटी की तरह गोटी पट्टी का सूट ले सकती हैं. जो की दिखने में काफी ज्यादा सुंदर और ट्रेंडिंग भई है.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद










