---विज्ञापन---

Chai Thandai Recipe: चिल्ड चाय ठंड़ाई से दोगुना बढ़ाएं होली की मस्ती, ये रही आसान विधि

Chai Thandai Recipe: होली के त्योहार की धूम हर ओर है और सभी रंगों के त्योहार पर खूब मस्ती कर रहे हैं। होली के त्योहार पर खूब सारी मिठाई ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की खाने-पीने की चीजें बनती हैं, जिससे रंगों के त्योहार का मजा और भी ज्यादा हो जाता है। इसलिए यह दिन […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 10, 2023 11:20
Share :
Chai Thandai Recipe
Chai Thandai Recipe

Chai Thandai Recipe: होली के त्योहार की धूम हर ओर है और सभी रंगों के त्योहार पर खूब मस्ती कर रहे हैं। होली के त्योहार पर खूब सारी मिठाई ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की खाने-पीने की चीजें बनती हैं, जिससे रंगों के त्योहार का मजा और भी ज्यादा हो जाता है।

इसलिए यह दिन और भी खास हो जाता है। इसके साथ ही होली के त्योहार पर कुछ ठंड़ाई तो विशेष रूप से बनाई जाती है। साथ ही इसमें बदलाव करें दूसरी ठंडाई भी बनाई जा सकती है।

---विज्ञापन---

आपकी होली की मस्ती अधूरी ना रहे और इस मस्ती के बीच अगर आपको भी कुछ रिफ्रशिंग चाहिए, तो ये रेसिपी आपके लिए बेहद कारगर हो सकती है। तो चलिए जान लेते है चाय ठंडाई बनाने की विधि

और पढ़िए –Thandai Kulfi Recipe: रंगों के त्योहार पर लें ‘ठंडाई कुल्फी’ का मजा, मेहमानों को आएगी पसंद

---विज्ञापन---

चाय ठंडाई बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

सफेद मिर्च 7 पिसी हुई, टी बैग 1, बादाम 1/4 कप दरदरे पिसे हुए, खसखस 2 बड़े चम्मच, सौंफ 1 छोटा चम्मच दरदरी कुटी हुई, इलायची 1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई, चीनी 1 बड़ा चम्मच, केसर चुटकी भर

बनाने की विधि

चाय ठंडाई बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में पानी गर्म करना है। इसके बाद इसमें टी बैग या खुली चाय पत्ती डालकर गर्म कर लें। इसके बाद फिर इसमें बादाम, खसखस, सौंफ, चीनी और इलायची डालें।

और पढ़िए –Holi 2023 Shrikhand Recipe: होली का जश्न श्रीखंड के बिना कहीं रह ना जाए अधूरा! जानें रेसिपी

फिर आप इसको अच्छे से मिलाकर कुछ मिनट तक पका लें। इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार काली मिर्च डालकर मिला लें। फिर आप गैस को बंद करके इसको थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

इसके बाद इसको फ्रिज में करीब 30-40 मिनट रखकर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर एक कांच के गिलास में पहले बर्फ डालें और फिर चाय को छानकर डाल दें।

इसके बाद आपकी चाय ठंडाई बनकर तैयार हो चुकी है अब आप इसे केसर से गार्निश करके ठंडी-ठंडी सर्व कर सकते हैं।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 08, 2023 03:12 PM
संबंधित खबरें