---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

“गरीब दुल्हनों” को फ्री में शादी के लंहगे देते हैं केरल के ये शख्स, जानें इसके पीछे की कहानी

केरल में एक टैक्सी ड्राइवर, जिनका नाम है नासर थूथा, उन्होंने उन लोगों के लिए ड्रेस बैंक बनाया है, जो गरीब हैं और शादी के लिए कपड़े तक नहीं जोड़ पा रहे हैं। थूथा उन्हे फ्री में कपड़े बांटते हैं और उनकी मदद करते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 16, 2025 10:21
motivational story
motivational story

हर कोई चाहता है कि जब उसकी शादी हो तो उसके पास सबसे अलग और खास शेरवानी या लहंगे हो, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है क्योंकि इन कपड़ों में इतने पैसे खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं है। केरल में एक टैक्सी ड्राइवर हैं, जिनका नाम है नासर थूथा। उन्होंने उन लोगों के लिए ड्रेस बैंक बनाया है, जो गरीब हैं और शादी में महंगे लहंगे नहीं खरीद सकते।

ड्रेस बैंक चैरिटी

उन्होंने यह ड्रेस बैंक चैरिटी के लिए बनाया है। इसमें गरीब और वंचित परिवारों को एक बार पहने जा चुके वेडिंग आउटफिट्स जैसे- साड़ी, एंकल-लेंथ स्कर्ट, लहंगे और ड्रेस दिए जाते हैं। अभी तक वो 1 हजार से ज्यादा वंचित दुल्हनों को शादी के दिन पहने के लिए दे चुके हैं। वो यह नेक काम मुफ्त में ही करते हैं।

---विज्ञापन---

motivational story

नौकरी छोड़ आए गांव

पहले नासर थूथा सऊदी अरब में नौकरी करते थे। रियाद में वो 10 साल से ज्यादा रहे हैं। यहां वो एक फूड सुपर मार्केट में काम किया करते थे। वहां से नौकरी छोड़कर वो दिल में कुछ अच्छा करने का इरादा लिए अपने गांव वापस आ गए। अब यहां वो एक टैक्सी चलाते हैं। साथ ही एक एंबुलेंस ड्राइवर भी हैं।

---विज्ञापन---

भारत आकर उन्होंने देखा कि यहां कई गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए कपड़े तक नहीं जोड़ पा रहे हैं। कपड़े काफी महंगे होते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों की मदद करने का फैसला किया। साल 2020 की बात है जब उन्होंने लोगों की मदद के बारे में सोचकर यह चैरिटी खोली। अप्रैल 2020 में इसे एक्सपेरिमेंटल तौर पर शुरू किया था और आज वह हजारों लोगों की मदद कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 16, 2025 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें