---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न पीएं ये जूस, बन सकता है आपकी सेहत के लिए जहर

ऐसा माना जाता है कि लौकी का जूस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह लौकी का जूस गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो सकता है?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 10, 2025 12:28

Bottle gourd Juice: गर्भावस्था हर महिला के लिए एक बहुत ही संवेदनशील समय होता है, जिसमें उन्हें अपनी सेहत और खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लौकी को आमतौर पर एक बहुत ही हेल्दी सब्जी माना जाता है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर और सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। हालांकि गर्भवती महिलाओं को लौकी के जूस का सेवन नहीं करना चाहिए खासकर अगर वह कड़वा हो, तो यह उनके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। कड़वी लौकी के जूस में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फूड पॉइजनिंग, उल्टी, पेट दर्द और यहां तक कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

लौकी का जूस सबके लिए नहीं

लौकी सेहत के लिए लाभदायक जरूर है, लेकिन इसका जूस हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं होता। खासकर गर्भवती महिलाओं को लौकी का जूस बिल्कुल नहीं पीना चाहिए, क्योंकि यह कड़वा हो सकता है और आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

---विज्ञापन---

कड़वा लौकी का जूस हो सकता है जहरीला

गर्भावस्था के दौरान लौकी के जूस को अवॉयड करना चाहिए। अगर लौकी का जूस कड़वा है, तो उसमें जहरीले तत्व मौजूद हो सकते हैं, जिससे उल्टी, पेट दर्द और
कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

मां और बच्चे की सेहत पर असर

गर्भावस्था में जरा-सी लापरवाही भी बच्चे की सेहत पर गहरा असर डाल सकती है। अगर इस समय महिला ने कड़वा लौकी का जूस पी लिया तो इससे शिशु के विकास में बाधा आ सकती है या अन्य जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

जूस की जगह पकाकर खाएं

गर्भावस्था में लौकी का सेवन करना ही है, तो उसका जूस पीने के बजाय उसे सब्जी या सूप के रूप में पकाकर खाएं। यह ज्यादा सुरक्षित और पोषणयुक्त विकल्प होता है।

डॉक्टर से सलाह जरूरी है

गर्भावस्था के दौरान किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यह आपके और आपके होने वाले बच्चे के लिए सुरक्षित और बेहतर रहेगा।

ये भी पढ़ें-पूरी रात AC में सोने के हो सकते हैं ये 5 नुकसान, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

 

First published on: May 10, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें