---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 से बाहर होने की अटकलों पर अंकिता ने खेला ‘सुशांत सिंह राजपूत’ कार्ड, कहा-‘मैं रहूंगी गेम में’

Bigg Boss 17 - एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कहा कि सुशांत उनकी फैमिली थे। वहीं अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक के साथ हुई अनबन में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात भी कही ।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 9, 2023 23:55
Share :
Bigg Boss 17, Ankita Lokhande, sushant singh rajput

Bigg Boss 17 से बाहर होने की अटकलों पर अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई खुलासे करते हुए कई बातों से पर्दा उठाया। एक्ट्रेस ने कहा कि सुशांत उनकी फैमिली थे। तो वहीं बिग बॉस 17 के घर में अभिषेक के साथ हुई अनबन में एक्ट्रेस ने कह दी दिल की बात।

Bigg Boss 17 Contestant Ankita Lokhande New Game : बिग बॉस 17 का घर हो और वाद-विवाद ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना के रोल से मशहूर हुईं टीवी स्टार अंकिता लोखंडे हर किसी को पसंद हैं। बिग बॉस के इस सीजन में अंकिता लोखंडे, विकी जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग ढोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोज खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई, सना रईस खान और सोनिया बंसल कंटेस्टेंट हैं। अंकिता Bigg Boss 17 में इन सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। अंकिता ने बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से कंपेयर किया।

---विज्ञापन---

सुशांत जैसे लगते हैं अभिषेक कुमार
अंकिता और ऐश्वर्या शर्मा की गरमागरम फाइट बिग बॉस 17 को और भी मसालेदार बना रही है। बिग बॉस 17 हाउस में अंकिता ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की। अंकिता ने सुशांत के साथ ब्रेकअप की बात से भी पर्दा उठाया। बिग बॉस में सुशांत के बारे में बातचीत करते हुए अंकिता काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि सुशांत उनकी फैमिली थे। वह अपने काम को लेकर काफी प्रोफेशनल और मेहनती थे। उनको सिर्फ सबसे ज्यादा एक ही बात खटकती थी कि जब कोई उनके बारे में सोशल मीडिया पर कुछ गलत कह देता था।

यह भी पढ़ें – Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अंकिता लोखंडे के आंखों में आए आंसू, एक्टर के स्ट्रगल पर कही ये बात

---विज्ञापन---

सुशांत सिंह राजपूत को कहा फैमिली
अंकिता और सुशांत 7 साल तक लव रिलेशन में रहे, लेकिन अचानक ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी। बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता ने सुशांत के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए। एक्ट्रेस ने कहा कि एक दिन अचानक से ही उनका ब्रेकअप हो गया। बिग बॉस 17 में अंकिता गार्डन एरिया में अभिषेक कुमार के साथ बैठी थीं, जब उन्होंने बताया कि कैसे वह उन्हें सुशांत की याद दिलाते हैं। अंकिता ने कहा कि उन्हें कभी भी उनकी तरह गुस्से की समस्या नहीं हुई ‘वह बहुत शांत थे’। सुशांत के बारे में अंकिता ने बताया कि वह अपने काम के लिए काफी जुनूनी थे। ‘सुशांत मेहनती थे और काफी प्रोफेशनल भी थे।

मैं रहूंगी गेम में
बिग बॉस 17 हाउस में एक टास्क परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे में काफी तू-तू मैं-मैं हो गई। इस बीच अपने बचाव में अंकिता ने एक ऐसी बात बोली जिससे साफ हो गया कि वह बिग बॉस 17 के फिनाले में जाकर ही दम लेंगी। अभिषेक के साथ हुई कहा सुनी में अंकिता ने उनको अपने दिल की बात कह दी। अंकिता ने कहा कि वह आखिर तक इस गेम का हिस्सा रहेंगी।

यह भी देखें –

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 09, 2023 11:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें