---विज्ञापन---

करना चाहते दिमाग को तेज तो डेली रूटीन में करे ये एक्सरसाइज

Benefits of brain exercise: हमारा दिमाग पूरे दिन होने वाली बहुत सी फिजिकल ऐक्टिविटीज़ को कंट्रोल करता है , शरीर के विभिन्न हिस्सों से मिलने वाली सूचनाओं को दिमाग ही शरीर के हर हिस्से तक पहुंचा कर शरीर से काम कराता है। यह हमारे इमोशंस को भी कंट्रोल करता है। पूरे दिन होने वाली ऐक्टिविटी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 13, 2023 17:18
Share :
seven exercise for brain, Brain exercise,

Benefits of brain exercise: हमारा दिमाग पूरे दिन होने वाली बहुत सी फिजिकल ऐक्टिविटीज़ को कंट्रोल करता है , शरीर के विभिन्न हिस्सों से मिलने वाली सूचनाओं को दिमाग ही शरीर के हर हिस्से तक पहुंचा कर शरीर से काम कराता है। यह हमारे इमोशंस को भी कंट्रोल करता है। पूरे दिन होने वाली ऐक्टिविटी फीलिंग,इमोशन, दर्द, तकलीफ काम करने को प्रेरित करना सब कुछ दिमाग ही कंट्रोल करता है। भाग दौड़ भरी जीवन शैली में दिमाग को एक्टिव रखने के लिए कुछ ब्रेन एक्सरसाइज़ (Brain Exercise) जरूर करनी चाहिए। ये एक्सरसाइज न सिर्फ आपकी बुद्धि की तेज़ करेंगी, साथ ही आपको बेहतर याददाश्त बढ़ाने (Brain Exercise Benefits) में भी मदद करेगी।

ऐसे तो जगने के साथ ही दिमाग काम करना शुरू कर देता, साथ ही उसे ऐक्टिविटीज़ करने के लिए भी मिल ही जाती है पर कुछ गतिविधियां ऐसी भी हैं जो हम घर पर रहकर भी कर सकते है। ऐसी एक्सरसाइज जो दिमाग के काम और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं।

नींद के दौरान भी दिमाग हमेशा सक्रिय रहता है, इसलिए कुछ गतिविधियां दिमाग को नए तरीकों से शार्प करने में सहायता कर सकती हैं। साथ ही इन एक्टिविटीज़ से आपकी याददाश्त, और क्रिएटिविटी में सुधार हो सकता है।

इस लेख के जरिए हम आपके लिए ऐसी ही कुछ ब्रेन एक्सरसाइज़ बताएंगे, जो आपकी मेमोरी और महसूस करने की क्षमता को सुधारने में भी मदद कर सकते हैं।

1. ध्यान (Meditation)

ध्यान करने से मानसिक शांति के साथ- साथ एकाग्रता को भी बढ़ाने में मदद मिलती है। ध्यान करने से दिमाग और शरीर दोनों को बहुत से लाभ मिलते हैं।

2. विज़ुअलाइज़ेशन((Visualization)

विज़ुअलाइज़ेशन में दिमाग मिली हुई जानकारी के आधार पर कल्पना करता है। दिमाग में बन चुकी ये कल्पनाएं चित्र या एनिमेटेड दृश्यों के रूप में हो सकती हैं। इस एक्सरसाइज में काल्पनिक तौर पर चित्रों को सोचकर महशूश किया जाता है। आप अपने डेली रूटीन में विज़ुअलाइज़ेशन की किसी भी समय आसानी से प्रैक्टिस कर सकती हैं।

3. पज़ल सुलझाना ( Puzzle )

हम सबने बचपन में पहेलियां तो ज़रूर सुलझाई होंगी। ये पहेलियां आपकी बुद्धि को तेज़ बनाती हैं। पज़ल्स सुलझाना दिमाग से कसरत कराती है। कुछ रिसर्च बताते है, कि क्रॉसवर्ड पहेली प्रीक्लिनिकल डिमेंशिया से पीड़ित व्यक्ति की याददाश्त की स्थिति खराब होने से बचाती है।

4.शतरंज खेलना (Chess)

जब बात दिमाग की एक्सरसाइज की हो तो शतरंज जैसे खेल जरूर शामिल करने चाहिए, शतरंज जैसी गतिविधियां, आपके दिमाग और समझ को तेज़ बनाती हैं। फ्री टाइम में की जाने वाली ये एक्सरसाइज़ आपकी मेमोरी में सुधार लाती हैं और साथ ही ब्रेन को एक्टिवेट करने में मदद करती हैं।

5. प्रतिदिन एक्सरसाइज़ करना (Physical Exercise)

रेगुलर फिजिकल एक्टिविटीज़ दिमाग और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद रहती हैं। वैसे तो एक्सरसाइज समय की कमी की वजह से लोग शाम को भी करते है, लेकिन दिन की शुरूवात में की गई एक्सरसाइज़ शरीर के साथ- साथ दिमाग को भी एक्टिवेट करती हैं।

6. डांस (Dance)

डांस भी एक्सरसाइज़ का ही एक रूप है, जो लय-ताल और संतुलन के साथ न सिर्फ फिजिकली बल्कि, मेंटली भी आपको फिट रखता है, इसको आप घर पर फ्री टाईम में कर सकती हैं।

7.नई हॉबी (Hobby)

कभी-कभी हमारे शौक ही हमको मेंटली फिट रखने मे मदद कर देते हैं। ऐसे मे जरूरत हैं , कि खुद को पहचाचने की। अपने शौक चुनकर उसे करना आपको मेंटली एक्टिव बनाता है और दिमाग को नए तरीकों से एक्सरसाइज़ कराता है। ऐसे शौक जिनमें बैलेंस आवश्यकता होती है, वे व्यक्ति के मोटर स्किल को एक्टिव करते हैं। आप इनमें सेसिलाई
कढाई, बुनाई,खाना बनाना,किताबे पढ़ना किसी काम को अपनी हॉबी बना सकती हैं।

First published on: Sep 13, 2023 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें