---विज्ञापन---

इको थेरेपी से जुड़े लाभ, समस्याओं से नहीं होंगे परेशान, मिलेंगे कई लाभ

Benefits Of Ecotherapy: इको थेरेपी की सहायता से कई परेशानियों से बचा जा सकता है। इसका हमारे शरीर मानसिक रूप से काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 12:47
Share :
Benefits Of Ecotherapy:
Benefits Of Ecotherapy:

Benefits Of Ecotherapy: प्रकृति में समय बिताने से कितना बेहतर महसूस होता है। इसको शायद ही कोई नहीं जानता होगा। प्रकृति आपको शांत रखने में मदद करती है। बहुत से लोग पाते हैं कि बाहर समय बिताने से खराब मूड में सुधार होता है और काफी शांति मिलती है। इसे इको थेरेपी कहते है जो इस विचार पर आधारित है कि लोगों का अपने पर्यावरण और पृथ्वी से कितना गहरा लगाव है। जैसे समुद्र तट पर घूमना या जंगली इलाके में सैर पर जाना। इकोसाइकोलॉजी के अनुसार प्रकृति में समय बिताने से मानसिक स्वास्थ्य पर काफी अच्छा और पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। आज हम इस विषय पर बात करते हुए, इन आर्ट से जुड़े फायदों के बारे में जानेंगे।

सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाना

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी बातों को कह नहीं पाते हैं और अपनी भावनाओं को किसी के सामने जाहिर नहीं कर पाते हैं, जिनसे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस काफी कम हो जाता है। जब आप अपनी को दबी भावनाओं को जाहिर करना सीख जाते है तो इसे आर्ट थेरेपी कहते हैं। वहीं आर्ट थेरेपिस्ट बताते हैं कि इंसान के मन की दशा को समझते हुए रंगों के आधार पर जैसे पेंटिंग आदि के माध्यम से वह अपनी भावनाओं को बताते हैं। यह इको थेरेपी का एक अहम भाग है।

---विज्ञापन---

 

self confidence

self confidence

 

---विज्ञापन---

डिप्रेशन से बचाव

डिप्रेशन से बचाव से बचने के लिए इस आर्ट का इस्तेमाल ज्यादातर की जाती है। अगर लंबे समय तक यह दिक्कत बनी है तो इससे पीड़ित व्यक्ति को काफी ज्यादा डिप्रेशन में जा सकता है। डिप्रेशन में जाने वाले व्यक्ति इको थेरेपी के माध्यम से इससे बाहर निकल सकते हैं। इसकी मदद से मन को शांत रखा जाता है।

 

Prevention From Depression

Prevention From Depression

कम्युनिकेशन स्किल में मददगार

जब आप अच्छे और आकर्षित शब्दों का प्रयोग करते है तो लोग आपसे आकर्षित होते है। और आपकी बात ध्यान से सुनते है तथा आपको एक अच्छा व्यक्ति समझते हैं। लेकिन जब आप बात पूरी नहीं करते हैं और अपनी बातों को अधूरा ना छोड़े देते हैं। जिनकी वजह से कई काम नहीं हो पाते हैं तो इको थेरेपी की सहायत से इस समस्या से बचा जा सकता है।

 

Helpful in communication skills

Helpful in communication skills

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल का बढ़ना

इस आर्ट को करने से कई समस्याओं से बचने के उपाए दिमाग में आते रहते है। जिससे हमारे जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है। इको थेरेपी के कारण दिमाग शांत और स्थिर रहता है। जिनकी वजह से किसी भी समस्या से निपटने में सहायता मिलती है।

 

Increase in problem solving skills

Increase in problem solving skills

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें