---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

कैसे पता चलेगा पार्टनर अब आपसे प्यार नहीं करता? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने कहा दिखते हैं ये 4 साइन

Losing Feelings In Love: रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया पार्टनर आपके लिए फीलिंग्स खोने लगता है तो दिखते हैं कुछ साइन. इन संकेतों को समय रहते कैसे पहचानें जानें यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 23, 2025 16:44
Relationship Tips
Relationship Tips: इस तरह पता लगेगा रिलेशनशिप में प्यार कम होने लगा है.

Relationship Tips: प्यार के रिश्ते बेहद अलग होते हैं. प्यार में पड़ने के बाद चाहे शादी ही क्यों ना हो जाए फिर भी मन में हर समय एक डर रहता है कि क्या होगा अगर मेरा पार्टनर कभी मुझसे प्यार करना बंद कर देगा या क्या होगा कि एक दिन उसे लगेगा कि यह रिश्ता उसके लिए सही नहीं है. व्यक्ति चाहे कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन भावनाओं (Feelings) पर किसी का जोर नहीं चलता. प्यार होना मुश्किल होता है तो उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है प्यार निभाना और एक चीज जो हाथ में नहीं है वो है किसी से हमेशा प्यार करते जाना. ऐसे में अगर आपका पार्टनर कभी आपसे प्यार करना बंद भी कर देता है तो शायद आप इसमें कुछ ना कर सकें. लेकिन, कब पार्टनर प्यार करना बंद कर देता है आप यह पता कर सकते हैं और सही वक्त पर रिश्ते से निकल सकते हैं. बिना प्यार के रिश्ते में ना मन की शांति रह पाती है और ना ही मस्तिष्क की, ना मन खुश रहता है और ना ही मस्तिष्क को सुकून मिलता है.

इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप एक्सपर्ट (Relationship Expert) पलक जोशी ने एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि वो कौन से बॉडिली साइन यानी शारीरिक या फिजिकल साइन हैं जो बताते हैं कि अब आपके पार्टनर को आपसे प्यार नहीं है. वक्त रहते इन साइन को पहचानना जरूरी होता है.

---विज्ञापन---

कौन से संकेत बताते हैं कि आपके पार्टनर को अब आपसे प्यार नहीं है

फिजिकल अफेक्शन मशीनी लगना – जिस पार्टनर का गले लगना या किस (Kiss) करना आपके शरीर में ऊर्जा भर देता था उसी पार्टनर का गले लगना या किस करना मशीनी लगने लगता है. ऐसा लगता है कि ये आदतन है ना कि इच्छा के चलते होता है.

आई कोंटेक्ट कम हो जाना – जब आप गहरी बातें कर रहे हैं तो पार्टनर का आपसे आई कोंटेक्ट अब पहले जैसा नहीं होता. यह कम हो जाता है. जब भी भविष्य की बात होती है या रिलेशनशिप का कोई टॉपिक आता है तो पार्टनर नजर फेर लेता है, मिलाता नहीं है.

---विज्ञापन---

आपको उनका छूना कम हो जाता है – अब एकदूसरे को छूने की बात आती है तो यह पहले जैसा नहीं रहता. एकदूसरे को छूना जहां पहले कंफर्टिंग लगता था अब अजीब, असहज या जल्दबाजी जैसा लगता है. होता यह भी है कि कई बार यह स्मॉल टचेस रिलेशनशिप से पूरी तरह गायब ही हो जाते हैं.

बॉडी लैंग्वेज बदल जाना – अब पार्टनर की बांहें बंधी हुई रहती हैं, वे आपसे दूर खिसकने लगते हैं, जब आप उनसे जुड़ने की कोशिश करते हैं तो उनमें एक अजीब सी बेचैनी नजर आती है.

रिलेशनशिप एक्सपर्ट का कहना है कि जब आपके पार्टनर (Partner) में ये सभी साइन दिखने लगें तो समझ जाएं कि उनका प्यार शायद आपके लिए अब कम हो गया है. पार्टनर से बैठकर इस बारे में बात करें. जानें कि क्या रिलेशनशिप से अब प्यार चला गया है. अगर हां, तो आगे क्या करना ठीक है. अपने दिल और दिमाग दोनों की सुनें, सिर्फ फीलिंग्स को खुद पर हावी ना होने दें. रिश्ते का मतलब है साथ खुश रहना, रिश्ते बोझ लगने लगें तो उनसे निकल जाना जरूरी हो जाता है.

यह भी पढ़ें – छोटे बच्चे को कार्टून नहीं बल्कि फोन पर दिखाएं यह चीज, साइकोलॉजिस्ट ने कहा बढ़ेगी सोशल लर्निंग

First published on: Oct 23, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.