कन्नड़ के सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म का टॉक्सिक का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. यश ने 9 जनवरी को अपने बर्थडे पर फैंस को फिल्म का टीजर जारी कर तोहफा दिया था. दरअसल टीजर में दिखे एक सीन को लेकर बवाल मच गया है और आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने कर्नाटक कमीशन में एक शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: Golden Globe 2026: इन 5 फिल्मों ने लूटा अवॉर्ड शो, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद
टीजर को लेकर AAP ने किया शिकायत
‘टॉक्सिक’ के टीजर में एक बेहद ही बोल्ड (इंटीमेट) सीन को फिल्माया गया है, इस सीन को एडल्ट स्टार साशा ग्रे ने निभाया है, जिसे लेकर बवाल मच रहा है. AAP ने इसी सीन को लेकर कर्नाटक कमीशन में मामला दर्ज कराया है. आम आदमी पार्टी की महिला शाखा ने कहा टीजर में ‘अश्लील सीन’ है, जो बच्चों, महिलाओं और समाज के लिए बेहतर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के सीन से बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा इतनी ही नहीं ये कन्नड़ के कल्चरल वैल्यूज को भी कमजोर करेगा.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 की अम्मा? जिसने रानी मुखर्जी की उड़ा दी नींद
AAP महिला विंग ने स्टेट वुमन कमीशन से की शिकायत
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने स्टेट वुमन कमीशन से शिकायत करते हुए आग्रह किया है कि फिल्म ‘टॉक्सिक’ के टीजर को तत्काल प्रभाव से विड्रॉ किया जाए और कैंसिल कर दिया जाए. शिकायत दर्ज कराते हुए पार्टी की तरफ दलील दी गई है कि टीजर के साथ कोई सुझाव नहीं दिया गया है कि कितने उम्र के लोग देख सकते हैं. दरअसल इस टीजर का सीधा असर नाबालिगों पर पड़ेगा, जो समाज के लिए बेहतर नहीं है.
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’ ?
यश की फिल्म 19 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जब से फिल्म का टीजर जारी हुआ है यश के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा , हुमा कुरैशी के साथ कई और हसीनाएं नजर आने वाली है.










