Tejashwi Yadav alligades BJP MLAs Bihar bandh: प्रधानमंत्री मोदी के मां को गाली दिए जाने मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मां तो मां होती है। मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। किसी भी की मां को आशा शब्द नहीं बोलना चाहिए। हम लोग इसके पक्षधर नहीं है। ना हीं हम लोगों के संस्कार में यह है। रेवन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते हैं। 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी, सोनिया जी को इतनी बद्दी बद्दी गालियां दी गई। नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया गया।
#WATCH Patna Bihar: On Prime Minister Narendra Modi's statement, RJD leader Tejashwi Yadav says, "No one's mother should be abused. We are not in favour of this; it's not in our culture. But PM Modi spoke about Sonia Gandhi, and questions were raised on Nitish Kumar's DNA. BJP… pic.twitter.com/HVk8Aw6u09
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 3, 2025
देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती
तेजस्वी आगे कहते हैं कि मुझे भाजपा के विधायकों ने मां बहन की गाली सदन में देने का काम किया। जो व्यक्ति हमारे प्रवक्ता सारिका पासवान को नंगे घूमने की बात कह रहा था सड़क पर, उसको भाजपा पार्टी ज्वाइन करवाती है सम्मानित करती है। तब प्रधानमंत्री कहां थे? जानती है देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती है और समझती है। यह दिखावटी और मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार BJP बेशर्म, केवल नकल कर सकती है…’, वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर तेजस्वी का बड़ा तंज
सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं
तेजस्वी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री तो विदेश में थे इतने दिन हो गए यह बात आए हुए भारत आए हैं उनको रोना आया और विदेश में ठहाके लगा रहे थे, सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल तो ऐसे ही बंद हो जाता है। भाजपा डरी हुई है जो वाटर अधिकारी यात्रा में जो जन सैलाब और समर्थन मिला है। इनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन है।
यह भी पढ़ें: ‘हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही…’, RJD का नया चुनावी गाना लॉन्च