IND vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिला है. रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं दी गई है. उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.
रोहित शर्मा को लगा झटका
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे का कप्तान नहीं बनाया गया है. रोहित को बतौर खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे. इसके अलावा विराट कोहली को भी वनडे टीम में जगह मिली है. दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था.
वहीं टी-20 के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी संभालेंगे.
19 अक्टूबर से सीरीज का आगाज
3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 23 अक्टूबर को एडिलेड में दूसरा मुकाबला होना है. वहीं 24 अक्टूबर को सिडनी में तीसरा मैच खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ये भी पढ़ें: Indian Team Announcement for AUS Tour Live: तिलक वर्मा की भी लग सकती है लॉटरी! पाकिस्तान को पीटने का मिलेगा इनाम?
ये भी पढ़ें T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले संन्यास के बारे में सोच रहे मिचेल मार्श, खुद किया अजीबोगरीब वजह का खुलासा!
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.