Surya Nakshatra Gochar: अभी सूर्य चित्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. वहीं द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 24 अक्टूबर, 2025 की सुबह 06:48 बजे से सूर्य स्वाति नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. यह नक्षत्र जो तुला राशि के मध्य भाग में स्थित है, जो वायु तत्व से जुड़ा है. आपको बता दें कि स्वाति नक्षत्र में सूय गोचर कार्यों में गति, योजनाओं में सफलता और जीवन में नयापन लेकर आता है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, यह गोचर दिवाली के बाद 24 अक्टूबर हो रहा है, जो विशेष महत्त्व रखता है. सूर्य का स्वाति नक्षत्र में गोचर 3 राशियों के जातकों के लिए बदलाव, प्रगति और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगा. यह जीवन में नई गति देने वाला साबित हो सकता है.
तुला राशि
तुला राशि में राशि में सूर्य का यह गोचर इस राशि के जातकों को आत्मविश्वास को नई दिशा देगा. लंबे समय से चली आ रही उलझनों का हल मिलने लगेगा. करियर और निजी जीवन में संतुलन बनाना आसान होगा. जो काम रुक गए थे, वे दोबारा शुरू हो सकते हैं. आप खुद को अधिक स्वतंत्र, स्पष्ट और प्रेरित महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: किन चीजों को खाने के बाद भी कर सकते हैं पूजा पाठ और ध्यान, जानें क्या कहता है धर्मशास्त्र
धनु राशि
सूर्य का स्वाति नक्षत्र में यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए सामाजिक और प्रोफेशनल क्षेत्र में नई पहचान ला सकता है. काम से जुड़ी यात्राएं या नई जिम्मेदारियाँ मिलने की संभावना है. आपकी संप्रेषण क्षमता और नेतृत्व कौशल में निखार आएगा. जो लोग किसी इंटरव्यू, मीटिंग या पब्लिक इवेंट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है.
कुंभ राशि
यह गोचर कुंभ राशि के जातकों लिए सोच और दृष्टिकोण में गहराई लाएगा. अध्ययन, अनुसंधान, लेखन, शिक्षा या विदेश से जुड़े मामलों में सकारात्मक गतिविधियां होंगी. भाग्य का साथ मिलेगा और आप बड़ी योजनाओं में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे. अधूरे कार्यों में गति और रुकी हुई बातचीतों में फिर से हलचल दिखेगी.
ये भी पढ़ें: Grah Gochar Rashifal: 20 अक्टूबर से होगी इन 3 राशियों की बल्ले बल्ले, बुध मंगल की युति बनाएगी बिगड़े काम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।