Haris Rauf controversial gesture: भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को एशिया कप 2025 सुपर 4 के अंदर मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को रौंदा था और अपने कांरवां को आगे बढ़ाया. मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ विवादित इशारे किए थे, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. अब रऊफ के इशारे का शाहीन अफरीदी ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
रऊफ ने किया था विवादित इशारा
बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे हारिस रऊफ ने 6-0 का इशारा किया था. दरअसल फैंस उन्हें बाउंड्री लाइन पर कोहली-कोहली कह कर चिढ़ा रहे थे. इस दौरान रऊफ ने अपना आपा खो दिया और भारत के खिलाफ गलत इशारा किया. रऊफ की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया और कई क्रिकेट पंडितों ने रऊफ की आलोचना की. हालांकि अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उनका समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
अफरीदी ने किया समर्थन
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी प्री मैच कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. जहां उनसे हारिस के विवादित इशारे को लेकर सवाल पूछे गए. इस दौरान अफरीदी ने कहा कि देखिए, हमारा काम क्रिकेट खेलना है. ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है.
हर किसी का अपना सम्मान होता है. हर कोई अपनी सोच के अनुसार सोचता है. लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है. हम एशिया कप जीतने आए हैं. और हम, ईश्वर की इच्छा से, एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच शुरू होने से पहले ही घबराए बांग्लादेशी, बदल डाला कप्तान, प्लेइंग 11 में भी हुए 4 बदलाव
भारत के खिलाफ फाइनल खेलने की कही बात
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होने की संभावना है. ऐसा अफरीदी को भी लगता है. हालांकि अभी फाइनलिस्ट तय नहीं हुए हैं. अफरीदी ने फाइनल पर बात करते हुए कहा कि वे अभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं. जब वे फाइनल में पहुंचेंगे तो देखेंगे. हम यहां फाइनल और एशिया कप जीतने आए हैं. हम किसी भी टीम के लिए तैयार हैं. हम उन्हें हरा देंगे. हां, हम बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं जीते हैं. आप कह सकते हैं कि हम रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. लेकिन जब आप बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हैं, तो आप जीतते हैं. जो टीमें अब आ रही हैं, हम उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
पाकिस्तान को भारत ने अब तक एशिया कप 2025 में दो बार शिकस्त दी है. पहली बार भारत ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को चारों खाने चित किया था, जबकि दूसरी बार भारत ने 21 सितंबर को खेले गए सुपर 4 में पटका था.