Mohammed Siraj: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन भारतीय टीम ने अपने नाम किया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जबकि बल्लेबाजी में मोर्चा केएल राहुल ने संभाला. वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं. गेंदबाजी विभाग में सबसे ज्यादा प्रभावित सिराज ने किया है. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आखिरकार कैसे उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया.
सिराज ने दिया बड़ा बयान
पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सिराज ने कहा कि मैं इसे अपनी योजना के अनुसार अंजाम दे पाया. दो गेंद पहले, उनके पैड पर गेंद लगी थी, और मैंने स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करने के बारे में सोचा. यह बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा मैं चाहता था.
इंग्लैंड सीरीज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में यह एक बेहद प्रतिस्पर्धी सीरीज थी और मुझे इससे काफी आत्मविश्वास मिला. एक मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने से एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है और आज मैंने भी यही महसूस किया.
सिराज का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवर में तीन मेडन ओवर फेंके और 2.90 की इकोनॉमी रेट के साथ 40 रन खर्च किए. वह भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे. इस दौरान उन्होंने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी को तोड़ने में मदद की थी. इसके अलावा उन्होंने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को ध्वस्त किया. सिराज लगातार भारत के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी तेज गेंदबाज ने अपने दम पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
पहले दिन का लेखा जोखा
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 44.01 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका. वहीं भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना दिए हैं. भारत फिलहाल 41 रनों से पीछे है. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंद में 36 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 114 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल