---विज्ञापन---

ताजा खबर

Entertainment News: They Call Him OG ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, Jolly LLB 3 के खाते में कितने नोट?

Entertainment News in Hindi: मनोरंजन जगत की हर लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव में आपका स्वागत है. इसमें आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर ताजा अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 28, 2025 06:35
Entertainment News in Hindi Live
यहां पढ़ें एंटरटेनमेंट जगत की हर ताजा अपडेट्स

Entertainment News Update in Hindi: 71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रांत मैसी और शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत शाहरुख खान के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में घर की सत्ता पलट गई है. अभिषेक बजाज की जगह अब फरहाना भट्ट घर की नई लीडर बन गई हैं. इसके साथ ही मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. आयुष्मान खुराना स्टारर थामा का भी हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है, जिसको लेकर ये हॉरर कॉमेडी सुर्खियों में बनी हुई है.

बॉलीवुड एक्टर राहुल देव आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा की भी आज बर्थ एनिवर्सरी है. पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘ओजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘मिराई’ जैसी फिल्मों को भी धूल चटा दी है. एंटरटेनमेंट जगत की ऐसी ही मसालेदार खबरें और हर ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ न्यूज 24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी.

---विज्ञापन---

23:21 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: They Call Him OG और Jolly LLB 3 का लेटेस्ट कलेक्शन क्या?

Sacnilk के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म OG के खाते में तीसरे दिन 18.50 करोड़ रुपये आए हैं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और कलेक्शन करनी में लगी हैं.

22:18 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: जल्द आएगा The Ba***ds of Bollywood का दूसरा सीजन

आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सीरीज का दूसरा सीजन जल्द आएगा. रजत बेदी ने न्यूज 18 शोशा कहा कि सीरीज के दूसरे सीजन पर भी काम किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPF_UTHjqUD/?igsh=N3o3OXdjYjZqYXdx

21:56 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Thalapathy Vijay की रैली में पहले भी हुई थी भगदड़, सुरक्षा पर उठे सवाल

Thalapathy Vijay: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. विजय की रैली में भगदड़ हो गई है, जिसमें कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. विजय की रैली में सुरक्षा मामले को लेकर हाईकोर्ट पहले भी टिप्पणी कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

21:30 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Sanjay Leela Bhansali संग काम करेंगे Ahaan Panday, ऑफिस के बाहर हुए स्पॉट

फिल्म 'सैयारा' फेम अहान पांड़े अब संजय लीला भंसाली के संग काम करते नजर आ सकते हैं. अहान पांडे को फिल्मकार संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. ऐसा लग रहा है कि अब अहान, संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अहान, भंसाली संग काम करेंगे या नहीं, ये वक्त के साथ ही पता लगेगा.

20:34 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: नए विवाद में फंसे दुलकर सलमान, तीसरी कार भी जब्त

सुपरस्टार दुलकर सलमान इन दिनों नए विवाद में फंस गए हैं. अभिनेता की तीसरी कार भी जब्त हो गई है. कस्टम विभाग ने अभिनेता की एक कार को और अपने कब्जे में ले लिया है. लग्जरी वाहनों की जांच में दुलकर की कार भी पकड़ी गई.

20:06 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'द पैराडाइज' का पोस्टर रिलीज, स्वैग में दिखें मोहन बाबू

मोहन बाबू की फिल्म 'द पैराडाइज' का पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के पोस्टर में मोहन अपने अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं. मोहन बाबू इस बार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. ये उनकी पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें वो दमदार किरदार में होंगे.

19:59 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Rajvir Jawanda के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें, सिंगर को पड़ा दिल का दौरा

Rajvir Jawanda Health Update: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा की हालत गंभीर बनी हुई है और सिंगर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं. अब अस्पताल ने राजवीर की हालत पर अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उनकी हालत गंभीर है. साथ ही वो डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

19:31 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Divya khossla का लेटेस्ट लुक देखा क्या? 'चतुर नार' ने फिर जीता फैंस का दिल

दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर पर्पल आउटफिट में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. दिव्या इन दिनों अपनी फिल्म 'एक चतुर नार' को लेकर भी चर्चा में हैं. फैंस ने उनकी हालिया तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया है.

https://www.instagram.com/p/DPGqQqZEQE3/?img_index=5

19:02 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Edin Rose ने ब्लैक कुर्ती में शेयर की फोटोज, देखें तस्वीरें

ईडन रोज ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर की कुर्ती में लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस का कैजुअल लुक बेहद कमाल का है और वो इसमें बेहद सुंदर लग रही हैं. ईडन के लुक पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPGqkxgkmyU/?img_index=1

18:21 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Devara 2 का हुआ ऐलान, जूनियर एनटीआर की फिल्म का पोस्टर जारी

सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के सीक्वल ‘देवरा 2’ की ऑफिशियली अनाउंसमेंट हो गई है. फिल्म का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म के पोस्टर के सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

https://x.com/DevaraMovie/status/1971811309042975159

18:00 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Rajvir Jawanda का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, सिंगर की हालत गंभीर

Rajvir Jawanda: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं. शिमाला जाते हुए सिंगर का एक्सीडेंट हो गया है. राजवीर की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर के सामने आने के बाद सभी सिंगर के लिए दुआ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

17:35 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: गौरव खन्ना का फूटा गुस्सा, घरवालों के सामने चिल्लाते दिखे एक्टर

बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गौरव अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गौरव अपनी बात कहते-कहते हाइपर हो जाते हैं और उनका गुस्सा फूट पड़ता है.

https://www.instagram.com/p/DPGfdkRCnm1/

17:04 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: वीकेंड के मजे लेती नजर आईं Alia Bhatt, देखें वीडियो

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया पिकलबॉल खेलते नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस एकदम एक्टिव मोड़ में नजर आ रही हैं. अब फैंस भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DPGD6q1k8VX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

16:23 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों के खिलाफ LOC जारी

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है. मामले में अब नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजक और सिंगर मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

16:12 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Karishma Tanna ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, शेयर की फोटोज

करिश्मा तन्ना ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में करिश्मा का लुक बेहद शानदार लग रहा है. ब्लैक कलर के आउटफिट में करिश्मा की फोटोज इतनी कमाल की हैं कि यूजर्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPGgjx-CLQQ/?img_index=1

15:49 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: किस पर फूटा Gauahar Khan का गुस्सा, लगा डाली तगड़ी

बिग बॉस 19 का लेटेस्य प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में गौहर खान, अमाल मलिक पर बरसतीं नजर आ रही हैं. प्रोमो में गौहर ने अमाल को दोगला बताया और कहा कि वो किसी के नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/DPF-KD5kWhp/

15:14 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: Ankita Lokhande ने ट्रेडिशनल लुक में शेयर की वीडियो, फैंस ने लुटाया प्यार

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अंकिता ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अंकिता के वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPGSUO2E3KZ/

14:42 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: हो जाइए तैयार, फिर आ रहा है इंडियन आइडल, क्या है थीम?

मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए सीजन के साथ आ रहा है. इस बार शो यादों और संगीत की खास धुन अपने दिल को छू लेने वाले थीम 'यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाजें आज वाली और गाने आप वाले' के साथ लाया है.

https://www.instagram.com/reel/DPEzzinAG4c/?igsh=aXVkMnVsMDNlaDF1

14:35 (IST) 27 Sep 2025
Rise and Fall LIVE: आरुष भोला और अशनीर ग्रोवर में छिड़ी जंग

प्राइम वीडियो के 'राइज एंड फॉल' में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर और कंटेस्टेंट आरुष भोला की जोरदार बहस हो गई. दरअसल अशनीर ने आरुष को बाली का चेला बोल दिया जिससे आरुष भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

https://www.instagram.com/reel/DPF4S8ugX5i/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

13:51 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: विक्रांत मैसी ने शाहरुख खान के हाथ पर की किस, फोटो वायरल

71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रांत मैसी और शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत शाहरुख खान के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनों की ये फोटो काफी पसंद आ रही है.

13:22 (IST) 27 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल ने तान्या के गेम को किया एक्सपोज, घरवाले भी शॉक्ड

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में नेहल चुडासमा तान्या का गेम एक्सपोज करती नजर आने वाली हैं. नेहल ने कहा कि तान्या मित्तल अपने चेहरे पर 100 मुखौटे लगाकर घूम रही हैं और अमाल के साथ तो उन्होंने अलग ही स्टोरी बनाकर रखी है.

12:40 (IST) 27 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: वीकेंड का वार में गौहर खान ने अमाल मलिक को बताया दोगला

'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में गौहर खान नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें गौहर अमाल मलिक की क्लास लगाती नजर आ रही हैं. गौहर अमाल को दोगला कहती दिखाई दे रही है.

11:57 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: सपना चौधरी बच्चों को नहीं दिखाना चाहती अपनी डांस वीडियोज

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने हाल ही मे सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी डांस वीडियोज अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहती. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले वो अपने डांस को बिना किसी लिमिट के किया करती थी जो गलत दिखते थे. अब उन्हें लिमिट पता है कि डांस स्टेप्स किस लिमिट में अच्छे लगते हैं.

https://www.instagram.com/p/DOXjS_GE1AE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cfb77dc7-6201-454b-b870-40764ed0667a

11:14 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में प्लान नहीं था आमिर-राजामौली का कैमियो

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आमिर खान और एस एस राजामौली का कैमियो सीन प्लान नहीं था. आर्यन खान ने इस सीन को सिर्फ 20 मिनट में फिल्माया था. इस बात का खुलासा शो की एक्ट्रेस आन्या सिंह ने किया है.

https://www.instagram.com/p/DOvbQj3DF3D/

10:43 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: कौन बना 'बिग बॉस 19' के घर का नया कैप्टन?

Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है. अभिषेक की जगह अब घर का नया लीडर मिल गया है, जिसकी हाथ में घरवालों की कमान आ गई है. चलिए आपको भी बताते हैं कौन है वो सदस्य जो घर का नया कप्तान चुना गया है. पढ़िए पूरी खबर...

10:20 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: अंकिता और सुशांत के नवरात्रि डांस का पुराना वीडियो वायरल

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के नवरात्रि डांस का पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये डांस वीडियो पवित्र रिश्ता के दिनों का है. वीडियो में सुशांत और अंकिता एक-साथ गरबा करते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी इस पुराने वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/DPEEdxEjKlR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9c1a3be2-76af-4a69-9ec7-6973a51e1bee

09:43 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा सीजन हुआ कंफर्म

आर्यन खान का लेटेस्ट शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा सीजन कंफर्म हो चुका है. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए रजत बेदी ने इसके दूसरे सीजन पर मुहर लगाते हुए कहा कि जी हां इसका दूसरा सीजन भी बन रहा है. अब शो के दूसरे सीजन को लेकर फैंस की भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

https://www.instagram.com/p/DO_LNRoDGzu/

08:56 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' OTT पर छाई

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते ही ये मूवी पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

https://www.instagram.com/p/DPDcPAFEv0B/?hl=en

08:02 (IST) 27 Sep 2025
OG Box Office Collection LIVE: OG ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

पवन कल्याण की 'ओजी' फिल्म ने भारत में दो दिनों में 104 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो पवन कल्याण की फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 144 करोड़ की कमाई कर ली है.

07:31 (IST) 27 Sep 2025
Entertainment News LIVE: राहुल देव का बर्थडे आज

बॉलीवुड एक्टर राहुल देव आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले राहुल आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ राहुल तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और ओडिया में भी काम किया है.

https://www.instagram.com/p/DCd7Te1Mdvv/?hl=en&img_index=1

07:15 (IST) 27 Sep 2025
Bigg Boss 19 LIVE: 'बिग बॉस 19' में घरवालों को मिला नया कैप्टन

'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है. अभिषेक की जगह अब फरहाना भट्ट ने ले ली है. फरहाना ने कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को हराकर कैप्टेंसी हासिल कर ली है.

https://www.instagram.com/p/DPEvCEEktad/?hl=en

First published on: Sep 27, 2025 07:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.