सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है. मामले में अब नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजक और सिंगर मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
Entertainment News LIVE Update in Hindi: 71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रांत मैसी और शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत शाहरुख खान के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में घर की सत्ता पलट गई है. अभिषेक बजाज की जगह अब फरहाना भट्ट घर की नई लीडर बन गई हैं. इसके साथ ही मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. आयुष्मान खुराना स्टारर थामा का भी हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है, जिसको लेकर ये हॉरर कॉमेडी सुर्खियों में बनी हुई है.
बॉलीवुड एक्टर राहुल देव आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म डायरेक्टर यश चोपड़ा की भी आज बर्थ एनिवर्सरी है. पवन कल्याण की एक्शन फिल्म ‘ओजी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘मिराई’ जैसी फिल्मों को भी धूल चटा दी है. एंटरटेनमेंट जगत की ऐसी ही मसालेदार खबरें और हर ताजा अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ न्यूज 24 के लाइव में बने रहिए. यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की हर छोटी से बड़ी अपडेट्स पढ़ने को मिलेंगी.
करिश्मा तन्ना ने अपने लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में करिश्मा का लुक बेहद शानदार लग रहा है. ब्लैक कलर के आउटफिट में करिश्मा की फोटोज इतनी कमाल की हैं कि यूजर्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPGgjx-CLQQ/?img_index=1
बिग बॉस 19 का लेटेस्य प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में गौहर खान, अमाल मलिक पर बरसतीं नजर आ रही हैं. प्रोमो में गौहर ने अमाल को दोगला बताया और कहा कि वो किसी के नहीं हैं.
https://www.instagram.com/p/DPF-KD5kWhp/
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अंकिता ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. अंकिता के वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DPGSUO2E3KZ/
मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए सीजन के साथ आ रहा है. इस बार शो यादों और संगीत की खास धुन अपने दिल को छू लेने वाले थीम 'यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाजें आज वाली और गाने आप वाले' के साथ लाया है.
https://www.instagram.com/reel/DPEzzinAG4c/?igsh=aXVkMnVsMDNlaDF1
प्राइम वीडियो के 'राइज एंड फॉल' में शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर और कंटेस्टेंट आरुष भोला की जोरदार बहस हो गई. दरअसल अशनीर ने आरुष को बाली का चेला बोल दिया जिससे आरुष भड़क गए और दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.
https://www.instagram.com/reel/DPF4S8ugX5i/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रांत मैसी और शाहरुख खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत शाहरुख खान के हाथ पर किस करते नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनों की ये फोटो काफी पसंद आ रही है.
Vikrant Massey On the award winning day : https://t.co/6e60EIeucd pic.twitter.com/9OZWcjqgXQ
— Ronit (@SRKsNxtDirector) September 25, 2025
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में नेहल चुडासमा तान्या का गेम एक्सपोज करती नजर आने वाली हैं. नेहल ने कहा कि तान्या मित्तल अपने चेहरे पर 100 मुखौटे लगाकर घूम रही हैं और अमाल के साथ तो उन्होंने अलग ही स्टोरी बनाकर रखी है.
#weekendkavaar Promo - PRINCESS Treatment 👸 for Tanya Mittal , Birthday special episodepic.twitter.com/WboQ7VMSIo
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 26, 2025
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में गौहर खान नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें गौहर अमाल मलिक की क्लास लगाती नजर आ रही हैं. गौहर अमाल को दोगला कहती दिखाई दे रही है.
Salman Khan aur Gauahar ne diya Awez ko reality check! 👁️Dekhiye #biggboss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #jiohotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.Watch Now:- https://t.co/XNlwzrDIIH pic.twitter.com/AAtTHo48mT
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 27, 2025
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने हाल ही मे सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी डांस वीडियोज अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहती. एक्ट्रेस ने बताया कि पहले वो अपने डांस को बिना किसी लिमिट के किया करती थी जो गलत दिखते थे. अब उन्हें लिमिट पता है कि डांस स्टेप्स किस लिमिट में अच्छे लगते हैं.
https://www.instagram.com/p/DOXjS_GE1AE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cfb77dc7-6201-454b-b870-40764ed0667a
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में आमिर खान और एस एस राजामौली का कैमियो सीन प्लान नहीं था. आर्यन खान ने इस सीन को सिर्फ 20 मिनट में फिल्माया था. इस बात का खुलासा शो की एक्ट्रेस आन्या सिंह ने किया है.
https://www.instagram.com/p/DOvbQj3DF3D/
Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है. अभिषेक की जगह अब घर का नया लीडर मिल गया है, जिसकी हाथ में घरवालों की कमान आ गई है. चलिए आपको भी बताते हैं कौन है वो सदस्य जो घर का नया कप्तान चुना गया है. पढ़िए पूरी खबर...
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के नवरात्रि डांस का पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये डांस वीडियो पवित्र रिश्ता के दिनों का है. वीडियो में सुशांत और अंकिता एक-साथ गरबा करते नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस भी इस पुराने वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/DPEEdxEjKlR/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9c1a3be2-76af-4a69-9ec7-6973a51e1bee
आर्यन खान का लेटेस्ट शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा सीजन कंफर्म हो चुका है. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए रजत बेदी ने इसके दूसरे सीजन पर मुहर लगाते हुए कहा कि जी हां इसका दूसरा सीजन भी बन रहा है. अब शो के दूसरे सीजन को लेकर फैंस की भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
https://www.instagram.com/p/DO_LNRoDGzu/
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते ही ये मूवी पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.
https://www.instagram.com/p/DPDcPAFEv0B/?hl=en
पवन कल्याण की 'ओजी' फिल्म ने भारत में दो दिनों में 104 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं इस मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो पवन कल्याण की फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 144 करोड़ की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड एक्टर राहुल देव आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले राहुल आज बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. हिंदी फिल्मों के साथ-साथ राहुल तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और ओडिया में भी काम किया है.
https://www.instagram.com/p/DCd7Te1Mdvv/?hl=en&img_index=1
'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज की सत्ता गिर गई है. अभिषेक की जगह अब फरहाना भट्ट ने ले ली है. फरहाना ने कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना को हराकर कैप्टेंसी हासिल कर ली है.
https://www.instagram.com/p/DPEvCEEktad/?hl=en