Rohit Sharma: आईपीएल 2026 का आगाज होने में लगभग 4 महीने का समय बचा है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. आईपीएल 2026 से पहले रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते हैं और मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. हालांकि केकेआर में उनके जाने की संभावना कम हो गई है. लेकिन वह 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाल सकते हैं. इन 3 फ्रेंचाइजियों को अच्छे कप्तान की जरूरत भी है.
3 फ्रेंचाइजियों को है जरूरत
आईपीएल 2026 से पहले केकेआर में रोहित शर्मा के जाने की चर्चाएं तेज थी. हालांकि केवल केकेआर ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अच्छे कप्तान की जरूरत है. राजस्थान का साथ संजू सैमसन ने छोड़ दिया है, जबकि पंत की कप्तानी में लखनऊ ने पिछले सीजन खासा कमाल नहीं किया था. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स को भी अच्छे कप्तान की जरूरत है. अक्षर पटेल फिलहाल दिल्ली के कप्तान हैं, लेकिन अब तक वह अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में ये फ्रेंचाइजियां रोहित शर्मा को अप्रोच कर सकती हैं और मुंबई के साथ ट्रेड डील कर सकती है.
ये भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ‘तहस-नहस’ हुई भारतीय टीम, स्टार खिलाड़ी ने बरपाया कहर
रोहित की कप्तानी शानदार
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 विश्व कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई है. वहीं, रोहित मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जिता चुके हैं. रोहित ने भारत के लिए 142 मैच में कप्तानी की है. टीम इंडिया ने 103 मैच जीते हैं, जबकि 33 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 मुकाबला टाई और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि 2 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है. 158 आईपीएल मैच में कप्तानी करते हुए हिटमैन ने 87 मुकाबले जिताए हैं, जबकि 67 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 4 मुकाबले टाई रहे हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर के छक्के के साथ झूम उठे फैंस


 
 










