---विज्ञापन---

ताजा खबर

Bigg Boss 19: कैप्टन बने अमाल मलिक, फरहाना को मिली सजा, तान्या मित्तल का खुला राज

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के 20वें एपिसोड में घरवालों के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. अमाल मलिक घर के नए कैप्टन बने. वहीं, फरहाना ने ड्यूटी करने से इनकार कर बगावत छेड़ दी. इस बीच तान्या मित्तल का इमोशनल खुलासा भी सुर्खियों में रहा कि उनके माता-पिता तलाकशुदा हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 13, 2025 11:57
amaal farhana
bigg boss house amaal malik and farrhana bhatt (Photo: X)

‘बिग बॉस 19’ का शुक्रवार का एपिसोड टकराव, इमोशन और कैप्टेंसी के फैसले से जुड़ा रहा. अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन चुना गया, लेकिन उनकी कप्तानी की शुरुआत ही विवादों से हुई. फरहाना ने काम करने से साफ मना कर दिया तो उन्हें अमाल ने कड़ी सजा सुनाई. दूसरी ओर जीशान की बहस के बाद तान्या भावुक हो गईं और उनके परिवार के बारे में कुनिका ने की कुछ ऐसी बातें जो सुनकर दर्शक दंग रह गए. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में क्या कुछ हुआ.

बिग बॉस के घर का नया लीडर बनने की होड़

घरवालों के बीच माहौल शुरुआत से ही गर्म रहा, क्योंकि कैप्टेंसी टास्क चल रहा था। घर के सभी सदस्यों का टीम रेड और टीम ब्लू में बंटवारा हुआ. टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली की खूब झड़प हुई. नेहल ने अमाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें टास्क करते हुए गलत जगहों पर छू दिया. इस बात ने स्थिति को और तूल दे दिया. अमाल माफी मांगने की कोशिश करते रहे, पर नेहल का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में इस वीकेंड किन 3 कंटेस्टेंट्स पर होगा वार? Farah Khan करेंगी सबका पर्दाफाश

तान्या-जीशान की लड़ाई

जैसे ही एपिसोड आगे बढ़ा, तान्या मित्तल और जीशान कादरी के बीच बहस हो गई. तान्या इमोशनल होकर रोने लगीं और जीशान ने उनकी रईसी को लेकर कटाक्ष किया कि ‘ऐसे करोड़पति हर गली में पड़े हैं.’ इस बीच फरहाना और बसीर बीच में उतरे. उन्होंने तान्या को चुप करवाने की कोशिश की. दोनों तान्या की फिक्र करते नजर आए.

अमाल बने नए कप्तान

कप्तान चुनने का प्रोसेस शुरू हुआ. टीमें बनाई गईं, दावेदारों ने अपने-अपने कारण बताए कि क्यों वो कप्तान बनने के लायक हैं। घरवालों ने वोटिंग की और अमाल मलिक को भारी मतों से घर का नया कप्तान घोषित किया गया। पहले के सभी कप्तानों की ही तरह अमाल ने ड्यूटी बांटी और इसके साथ ही अपनी पावर का इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया.

फरहाना की बगावत और अमाल की सजा

कप्तानी संभालते ही अमाल सभी घरवालों को टास्क दे रहे थे, लेकिन फरहाना ने कोई भी टास्क करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने घर के किसी भी काम को लेने से मना कर दिया, चाहे वह किचन का काम हो या अन्य कोई जिम्मेदारी. अमाल ने तुरंत फैसला सुनाया कि अगर फरहाना ड्यूटी नहीं करेंगी तो उन्हें लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर और अंडे नहीं मिलेंगे। उनके इस फैसले को लेकर घरवालों में खूब हंगामा हुआ.

तान्या मित्तल का खुला राज

इस सब के बीच नीलम और कुनिका बैठकर तान्या के बारे में बात करती हैं. कुनिका बताती हैं कि तान्या ने एक बार सवाल किया था कि ‘क्या शादीशुदा इंसान से प्यार करना गलत है?’ इतना ही नहीं कुनिका आगे उनकी बात बताती हैं कि वह रात में 12 बजे तक बात कर सकती हैं क्योंकि इसके बाद उनकी मां उनके पास आकर सो जाती हैं. इस दौरान बातचीत में कुनिका और नीलम ने उनकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया और कहा कि तान्या तलाकशुदा माता-पिता और फैमिली बैकग्राउंड से आने की वजह से मानसिक तौर पर ऐसी हैं.

क्या आगे होगा?

अब देखना दिलचस्प होगा कि अमाल अपने कप्तानी वाले अधिकारों का कैसे इस्तेमाल करते हैं, क्या फरहाना अपनी स्टैंड बनाए रखेंगी, और तान्या इस भावनात्मक तनाव से कैसे निपटेंगी? वीकेंड का वार आने वाला है, जहां ये सारे मसले खुलकर सामने आएंगे और कौन घर से बाहर होने वाला है, यह भी तय होगा.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे पहले कटेगा किसका पत्ता? आउट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम रिवील

First published on: Sep 13, 2025 11:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.