BGMI International Cup 2025: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के इतिहास में पहली बार इंटरनेशनल इवेंट देखने को मिलने जा रहा है। Krafton द्वारा International Cup 2025 का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों की टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। 1 करोड़ की भारी इनामी राशि के लिए ये टूर्नामेंट होगा और इसमें एक्शन का तड़का लगना तय है। अब आधिकारिक तौर पर तारीख और फॉर्मेट का खुलासा हो गया है।
BGMI International Cup 2025 का फॉर्मेट
Krafton ने International Cup 2025 के अलावा BGMI ShowDown का ऐलान किया है। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी और टॉप 8 टीम International Cup के लिए अपना टिकट कटा लेंगी। 8 भारतीय टीमों के अलावा इंटरनेशनल कप में 4 साउथ कोरिया और 4 जापान की टीम हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। कुल 16 टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 3 दिन तक टूर्नामेंट चलेगा और कुल 18 मैच होंगे। हर दिन 6-6 मैचों का आयोजन होगा। पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
BGMI International Cup की तारीख
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के इस बड़े टूर्नामेंट की ऑफिशियल तौर पर तारीख भी सामने आ गई है। 31 अक्टूबर 2025 से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और इसका आखिरी दिन 2 नवंबर 2025 तक चलने वाला है। तीन अलग-अलग दिनों तक एक्शन का तड़का लगेगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Global Championship के लिए कर पाएंगे क्वालीफाई
Krafton का सबसे बड़ा टूर्नामेंट PUBG Mobile Global Championship है। नवंबर और दिसंबर 2025 में ये टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। International Cup द्वारा भारत, साउथ कोरिया और जापान की टीमों के पास Global Championship में जगह बनाने का मौका होगा। इंटरनेशनल कप में जो दो टीमें टॉप पर होंगी, वो सीधा PUBG Mobile के सबसे बड़े इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।
BGMI ShowDown में कितनी टीम लेंगी हिस्सा?
BGMI ShowDown 2025 से भारतीय टीमों की International Cup में एंट्री होगी। सिर्फ 8 ही स्लॉट हैं और इनके लिए 48 टॉप टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं। Soul, Godlike, XSpark समेत कई बड़ी टीमें शोडाउन टूर्नामेंट में उतरेंगी। ऐसे में बवाल होना तय है।
ये भी पढ़ें:- इस BGMI टूर्नामेंट के विजेता पर बरसेगा ‘छप्परफाड़’ पैसा, 4 टीमों की फाइनल में एंट्री, मालामाल बनने का काउंटडाउन शुरू!