---विज्ञापन---

पंजाब

‘अगर पकड़ा गया तो पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी’, आप विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाया आरोप

पंजाब से आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपनी सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। विधायक ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर इसका खुलासा किया है। विधायक का कहना है कि पुलिस का उसका एनकाउंटर कर सकती है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 4, 2025 01:27
MLA Harmeet Singh Majra, Punjab Police, Punjab Government, Viral Video, News24, Encounter, विधायक हरमीत सिंह माजरा, पंजाब पुलिस, पंजाब सरकार, वायरल वीडियो, न्यूज 24, एनकाउंटर
विधायक हरमीत सिंह और पंजाब पुलिस।

पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक ने पुलिस और भगवंत मान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा का आरोप है कि अगर पकड़ा गया तो पुलिस उन्हें एनकाउंटर में मार सकती है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो जारी कर इस बारे में बताया है। विधायक ने वीडियो में बताया कि पंजाब सरकार ने उनके पीछे 500 पुलिसकर्मियों को लगाया हुआ है। यह पूरा मामला विधायक की पूर्व पत्नी से जुड़ा हुआ है। विधायक की पूर्व पत्नी ने उन पर रेप का आरोप लगाया है। इसी मामले में पुलिस विधायक की तलाश में जुटी है।

मेरी हत्या करना चाहती है पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस विधायक को पकड़ने करनाल पहुंची थी। विधायक यहां अपने एक रिश्तेदार के पास ठहरे हुए थे। पुलिस के आने भनक लगते ही विधायक पीछे से दीवार फांदकर भाग निकले। वह कुछ दूरी खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ दूर उनका पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। विधायक विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा ने पुलिस के डर से बुधवार को एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एनकाउंटर का डर है। पंजाब पुलिस मुझे गैंगस्टर घोषित करना चाहती है और एनकाउंटर दिखाकर मेरी हत्या की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के 23 जिले बाढ़ की चपेट में, 30 की मौत, आपदा प्रभावित राज्य घोषित, देखें तस्वीरें

---विज्ञापन---

आप की दिल्ली लॉबी कर रही है परेशान

विधायक ने कहा कि मेरी पुलिस से कोई झड़प नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने मेरी गाड़ी पर गोली चलाई, तब मैं दूसरे दरवाजे से निकल रहा था। पुलिस के साथ कोई झड़प या टकराव जैसी स्थिति नहीं हुई। इतना ही नहीं, विधायक ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मैं बाल-बाल बच गया। इससे पहले भी विधायक ने एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली लॉबी मुझे परेशान कर रही है। इतना ही नहीं, विधायक ने आप की दिल्ली टीम की तुलना अहमद शाह अब्दाली से की। पठानमाजरा ने कहा कि जब अब्दाली पंजाब को नहीं झुका सका, तो दिल्ली लॉबी के नेताओं में इतनी हिम्मत कहां से आ गई।

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए जारी किए 71 करोड़ रुपये

एकजुट होकर इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं

विधायक ने कहा कि मैं पंजाब के नेताओं से अपील करता हूँ कि वे एकजुट होकर इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मुझे गैंगस्टर घोषित करना चाहती है। मेरे पीछे 8 से 10 एसपी भेजे गए। 5 डीएसपी और एक दर्जन एसएचओ आए। कुल मिलाकर 500 पुलिसकर्मी मेरे पीछे भेजे गए। मेरी जान को खतरा है।

First published on: Sep 03, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.