---विज्ञापन---

ताजा खबर
live

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, कुपवाड़ा में LOC पर 2 आतंकी ढेर

Breaking News in Hindi LIVE: आज राहुल गांधी चंडीगढ़ आएंगे और वाई पूरन कुमार के परिजनों से मिलेंगे. आज से दिल्ली में शांति सम्मेलन शुरू होने जा रहा हैं, वहीं आज सोनम वांगचुक की जमानत पर भी सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 14, 2025 09:08
Breaking News LIVE Updates
Credit- News24GFX

Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Update: नमस्कार, आज 14 अक्टूबर दिन मंगलवार की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो मेडागास्कर में Gen-Z के हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते नेपाल की तरह तख्तापल्ट हो गया है, क्योंकि राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं. वहीं आज सोनम वांगचुक की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दूसरी ओर, आज दिल्ली में 2 दिवसीय संयुक्त राष्ट्र शांति सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जिसमें 32 देश हिस्सा लेंगे. इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---

09:08 (IST) 14 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। कल रात शुरू हुए ऑपरेशन के दौरान संयुक्त बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध हलचल देखी और शाम करीब 7 बजे उस पर गोलीबारी की, जिसमें 2 आतंकी मारे गए।

08:47 (IST) 14 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: भारत का पाकिस्तान पर करारा पलटवार

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान के भारत-विरोधी कथनों पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद बच्चों पर अत्याचार, स्कूलों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त है। संयुक्त राष्ट्र के Children And Armed Conflict (CAAC) के एजेंडा पर बोलते हुए दूबे ने कहा कि पाकिस्तान इसका सबसे गंभीर उल्लंघनकर्ता है जो अपनी ज़मीन पर बच्चों के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराधों से दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है।

07:45 (IST) 14 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सम्मेलन

ऑपेरशन सिंदूर के बाद दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में हिस्सा लेने वाले देशों के चीफ कॉन्क्लेव में 15 देशों के सेना प्रमुख हिस्सा ले रहे है. इसके अलावा 17 अन्य देशों के वाइस चीफ और 7 देशों के टॉप कमांडर भी शिरकत करेंगे.आज से 3 दिन तक यह सम्मेलन मानक शाव सेंटर में चलेगा, जिसमे भविष्य में होने वाले युद्धों और आने वाली चुनौतियों को लेकर मित्र देशों की क्या भूमिका होनी चाहिए, उस पर चर्चा होगी. सेना सूत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन के बहाने रक्षा मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर भारत से बने आर्म्स को बेचने के साथ ही बड़ी डील की तैयारी में है.

07:06 (IST) 14 Oct 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: मेडागास्कर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन

अफ्रीकी द्वीप राष्ट्र मेडागास्कर में 18 सितंबर 2025 से सीनेट के सामने विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसका नेतृत्व युवाओं द्वारा किया जा रहा है. शुरुआत में बिजली-पानी की कटौती जैसी बुनियादी समस्याओं पर केंद्रित प्रदर्शन अब भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी और खराब शासन के खिलाफ व्यापक आंदोलन बन चुका है. 13 अक्टूबर 2025 तक इन प्रदर्शनों ने राष्ट्रपति एंड्री रजोएलिना की सरकार को गिराने में सफलता हासिल कर ली है, क्योंकि राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं.

आंदोलन का नाम tsy manaiky lembemana (हम दबे रहने से इनकार करते हैं) और leo delestage (लोड शेडिंग से तंग आ चुके) रखा गया. फेसबुक पेज जेन जेड मेडागास्कर ने तेजी से 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स जुटाए. 25 सितंबर से प्रदर्शन पूरे देश में फैल गए, खासकर राजधानी एंटानानारिवो में छात्रों और हाईस्कूल छात्रों ने 6 प्रमुख शहरों में रैलियां कीं. मांगें राष्ट्रपति का इस्तीफा, सीनेट और चुनाव आयोग का विघटन है.

First published on: Oct 14, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.