Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश दौरे पर रवाना हो गए. पीएम मोदी चार दिनों में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 15-16 दिसंबर को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, 16-17 दिसंबर को इथियोपिया के दौरे पर होंगे. इसके बाद वह 17-18 दिसंबर को ओमान सल्तनत का रुख करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और रक्षा, व्यापार को बढ़ावा देना है. पीएम मोदी का इथियोपिया का दौरा पहला होगा तो ओमान की यह दूसरी यात्रा होगी.
वहीं, एक अन्य खबर के मुताबिक, भारत दौरे पर आए अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी दिल्ली आएंगे. अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में होगा, जिसमें वह हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कोलकाता इवेंट में हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी मुस्तैद है.