---विज्ञापन---

ताजा खबर

Aaj Ki Taaza Khabar: फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा स्मॉग का असर, दिल्ली से कैंसिल हुई 228 उड़ानें; 5 डायवर्ट

पीएम मोदी आज से तीन देशों के विदेश दौरे पर होंगे. वहीं, स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी दिल्ली में होंगे.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 15, 2025 23:49
Aaj Ki Taaza Khabar

Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेश दौरे पर रवाना हो गए. पीएम मोदी चार दिनों में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 15-16 दिसंबर को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, 16-17 दिसंबर को इथियोपिया के दौरे पर होंगे. इसके बाद वह 17-18 दिसंबर को ओमान सल्तनत का रुख करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और रक्षा, व्यापार को बढ़ावा देना है. पीएम मोदी का इथियोपिया का दौरा पहला होगा तो ओमान की यह दूसरी यात्रा होगी.

वहीं, एक अन्य खबर के मुताबिक, भारत दौरे पर आए अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी दिल्ली आएंगे. अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में होगा, जिसमें वह हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कोलकाता इवेंट में हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ज्यादा सतर्क हो गई है. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भी मुस्तैद है.

---विज्ञापन---

21:56 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली से कैंसिल हुईं 228 फ्लाइ्ट्स

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कम विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक 228 फ़्लाइट्स (131 डिपार्चर और 97 अराइवल) कैंसिल कर दी गई हैं, और पांच फ़्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है: दिल्ली एयरपोर्ट

21:51 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर ED कार्यालय से निकले

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली: यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट हेडक्वार्टर से निकले.

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने उनसे अनिल अंबानी केस के सिलसिले में पूछताछ की.

21:17 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ऑस्ट्रेलिया में हुई यह घटना बहुत दुखद है- चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए हमले पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में हुई यह घटना बहुत दुखद है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. बेगुनाह लोग मारे गए हैं. मारने वाले शैतान थे, लेकिन उन्हें बचाने वाला एक मुसलमान था. इस्लाम जानें बचाने का नाम है, लेने का नहीं. आज इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथ हो रहा है, और इस्लाम के नाम पर आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं. इसलिए अब कट्टरपंथ को खत्म करने, आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने का समय आ गया है... चीफ़ इमाम के तौर पर, भारत की सभी 550,000 मस्जिदों की ओर से, आने वाले शुक्रवार को, हम मारे गए बेगुनाह लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे, इंसानियत हमारा सबसे बड़ा धर्म है.'

21:09 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: कल दिल्ली पहुंचेंगे लूथरा ब्रदर्स

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: गोवा पुलिस- 'लूथरा ब्रदर्स (सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा) कल थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगी. उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से गोवा पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी.'

20:54 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: यह बंगाल का अपमान है- TMC MP सागरिका घोष

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली: TMC MP सागरिका घोष ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट का नाम बदल रही है. यह बंगाल का अपमान है, महात्मा गांधी का अपमान है, और रवींद्रनाथ टैगोर का भी अपमान है. क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर ने ही सबसे पहले गांधी जी को "महात्मा" कहा था, यह बंगाल का अपमान है. हम इसके खिलाफ अपनी कड़ी निंदा करना चाहते हैं.'

19:08 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: IGP जम्मू जोन ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: IGP जम्मू जोन ने ट्वीट किया, 'JKP से मिले सटीक इनपुट पर, गांव सोन, मजालता उधमपुर में आतंकवादियों से संपर्क हुआ. आर्मी और CRPF के साथ SOG की जॉइंट टीम काम पर है.'

17:36 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: अम्मान में एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन के अम्मान में एक होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे.

16:57 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: IFS ऑफिसर नागेश सिंह बने ऑस्ट्रेलिया में इंडिया के अगले हाई कमिश्नर

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: IFS ऑफिसर नागेश सिंह, जो अभी थाईलैंड में एम्बेसडर हैं, को ऑस्ट्रेलिया में इंडिया का अगला हाई कमिश्नर अपॉइंट किया गया है.

IFS officer Nagesh Singh, presently Ambassador to the Kingdom of Thailand, has been appointed as the next High Commissioner of India to Australia. pic.twitter.com/FlI9Dx7k3r— ANI (@ANI) December 15, 2025
15:30 (IST) 15 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली पहुंचे बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: दिल्ली BJP प्रेसिडेंट वीरेंद्र सचदेवा ने BJP के नए बने नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट, बिहार के मंत्री नितिन नवीन का दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

15:05 (IST) 15 Dec 2025
गोवा नाइट क्लब आग : कल थाइलैंड से दिल्ली पहुंचेंगे लूथरा ब्रदर्स

गोवा नाइट क्लब फायर केस : गोवा पुलिस की एक टीम आज देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएगी. दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों से ही गोवा पुलिस लूथरा ब्रदर्स को अपनी हिरासत में ले लेगी.

15:01 (IST) 15 Dec 2025
स्टार फुटबॉलर मेसी पहुंचे हैं.

14:47 (IST) 15 Dec 2025
गोवा नाइट क्लब आग पर बॉम्बे HC की गोवा बेंच ने लिया स्वत: संज्ञान

बॉम्बे HC की गोवा बेंच ने नाइट क्लब आग मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. गोवा में कई जगह अवैध कंस्ट्रक्शन हैं, जो बिना इजाजत के कमर्शियल इंटरप्राइजेज चला रहे हैं. इस मामले में कोर्ट ने इसे रोकने और इसका जिम्मेदार ठहराया जाए इसके लिए स्वत: संज्ञान लिया है. मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होने वाली है. सरकार के संबंधित विभाग को 8 जनवरी को जवाब देने को कहा गया है.

13:47 (IST) 15 Dec 2025
सरकार खुद संसद को डिस्टर्ब कर रही - प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, यहां सरकार खुद संसद को डिस्टर्ब कर रही है. पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर खुद प्रश्नकाल को डिस्टर्ब कर रहे हैं. मंच पर किसी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं बोला, पता चला पब्लिक में ऐसा हुआ है तो फिर सदन में इसे क्यों उठा रहे हैं.

वहीं, मनरेगा का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि जब भी किसी योजना का नाम बदला जाता है. कितना खर्चा होता है. महात्मा गांधी का नाम क्यों बदला जा रहा है.

13:43 (IST) 15 Dec 2025
अमृतसर के बाद अब जालंधर के प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी

पंजाब के जालंधर में दो से तीन प्राइवेट स्कूल, एक कॉलेज और रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधक ने जालंधर के जिलाधिकारी हिमांशु अग्रवाल को इस बारे में सूचना दी थी. इसके बाद डीसी हिमांशु अग्रवाल और जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने तुरंत पुलिस टीम स्कूल में भेज दी. इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंच गए. बता दें, जालंधर के आई वर्ल्ड स्कूल को यह धमकी मिली है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा बम निरोधक दस्ते बुला लिया गए हैं. बच्चों को पहले स्कूल ग्राउंड लाया गया, फिर उन्हें अभिभावकों के साथ घर भेजा गया. बच्चों को लेने आए अभिभावकों ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया और खबरों के जरिए इसकी जानकारी मिली है. एक अभिभावक ने कहा कि स्कूल में सुरक्षा में लापरवाही भी देखने को मिली है. ना तो किसी से आने जाने के बारे में पूछा जा रहा है और ना ही उन्हें चेक किया जा रहा है. जालंधर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी एसीपी पंकज शर्मा ने कहा कि स्कूल में अभी जांच की जा रही है और बच्चों को उनके अभिभावक लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधक ने जालंधर डीसी को ईमेल की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस बल स्कूल पहुंचा और अब इस ईमेल की धमकी को लेकर जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि स्कूल में बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है और जांच कर रहा है.

13:41 (IST) 15 Dec 2025
मनरेगा की जगह नए बिल की तैयारी में सरकार

संसद में महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) को खत्म करके नया बिल पेश किए जाने की उम्मीद है. इस नए बिल का नाम विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (VB-G Ram G) होगा. इसके लिए लोकसभा सांसदों को बिल की कॉपी बांटी गई है. इस बिल के तहत इस योजना का खर्च केंद्र और राज्य सरकार को साझा करना होगा, जिसकी वजह से राज्यों के खजाने पर इसका वित्तीय बोझ बढ़ सकता है.

12:37 (IST) 15 Dec 2025
BJP ने असम, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी

भाजपा ने असम और तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा, विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शनाबेन जरदोश को चुनाव का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.

तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही केंद्रीय कानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और नागर विमानन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है.

11:52 (IST) 15 Dec 2025
गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

गुजरात के आणंद में वासद–बोरसद हाईवे पर अंबाव गांव के पास देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक और सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में धमाके जैसी आवाज के साथ भीषण आग भड़क उठी. आग इतनी विकराल थी कि मौके पर मौजूद लोग बचाव करने आगे नहीं बढ़ पाए. हादसे में पिकअप वैन में सवार दो लोगों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे के बाद वासद–बोरसद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक नियंत्रण संभाला और वाहन संचालन दोबारा शुरू करवाया. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.

11:09 (IST) 15 Dec 2025
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

11:08 (IST) 15 Dec 2025
सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर प्रियंका गांधी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि

11:00 (IST) 15 Dec 2025

लैंड फॉर जॉब केस : आज भी कोर्ट में तय नहीं हो पाए लालू यादव, रबड़ी यादव, तेजस्वी, हेमा और तेज प्रताप के खिलाफ आरोप. CBI ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि एक और आरोपी की मौत हो गई है. कोर्ट ने CBI को मृत आरोपी और दूसरे आरोपियों की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी.

10:52 (IST) 15 Dec 2025
दिल्ली में कम विजिबिलिटी के चलते 40 फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कम विजिबिलिटी के चलते 40 फ्लाइट्स कैंसिल और चार को डायवर्ट किया गया है.

10:24 (IST) 15 Dec 2025
BJP ने जारी किया व्हिप, सांसदों को 15 से 19 दिसंबर तक सदन में रहने को कहा

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. सांसदों को 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

09:42 (IST) 15 Dec 2025
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में शीत लहर का कहर जारी, तापमान में गिरावट

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शीत लहर का कहर जारी है. इसकी वजह से कश्मीर घाटी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम का आनंद लेने कई पर्यटक वहां पहुंचे हुए हैं.

09:39 (IST) 15 Dec 2025
PM मोदी तीन देशों की यात्रा पर हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए. यह दौरा चार दिन का होगा, जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे.

Delhi: Prime Minister Narendra Modi emplanes for Amman, Jordan. He is embarking on a three-nation visit to Jordan, Ethiopia and Oman. pic.twitter.com/Tjnlj4aDz6— ANI (@ANI) December 15, 2025
08:18 (IST) 15 Dec 2025
पहलगाम आतंकी हमले में आज NIA दाखिल करेगी चार्जशीट

पहलगाम आतंकी हमले में सोमवार को NIA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. पहलगाम घूमने गए सैलानियों को आतंकियों ने निशाना बनाया था.

07:46 (IST) 15 Dec 2025
कनाडा के एडमोंटन में दो भारतीय छात्रों की गोली मारकर हत्या

कनाडा के एडमोंटन में दो भारतीय छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले पंजाब के बुढलाड़ा के पास के गांवों के रहने वाले थे. 27 साल के गुरदीप सिंह और 18 साल के रणवीर सिंह पढ़ाई के लिए कनाडा गए थे. घटना के समय वे किसी दोस्त के जन्मदिन मनाने जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को एक गाड़ी में गोली लगी हालत में पाया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया है और होमिसाइड विभाग को जांच सौंपी है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

07:02 (IST) 15 Dec 2025
दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी दिल्ली दंगों की SIT जांच वाली याचिकाओं पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट में आज दिल्ली दंगों की जांच SIT से करवाने की मांग वाली याचिकाओं सुनवाई होगी.

06:59 (IST) 15 Dec 2025
बाप-बेटे थे Bondi Beach के आतंकी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर 2 शूटरों ने 20 मिनट तक मौत का खेल खेला और 16 लाशें बिछा दी. मारे गए आतंकी की पहचान 50 वर्षीय साजिद अकरम के तौर पर हुई है जबकि दूसरा आतंकी उसका बेटा 24 साल का नाविद अकरम था जो इस वक्त अस्पताल में है. इनकी गाड़ी से कई खतरनाक बम भी बरामद किए गए हैं. इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो गईं है जबकि 40 घायल हैं.

06:57 (IST) 15 Dec 2025
पीएम मोदी आज से तीन देशों के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से विदेश दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी चार दिनों में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 15-16 दिसंबर को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, 16-17 दिसंबर को इथियोपिया के दौरे पर होंगे.

06:56 (IST) 15 Dec 2025
आज दिल्ली में होंगे मेसी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत दौरे पर आए अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी दिल्ली आएंगे. अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में होगा, जिसमें वह हिस्सा लेंगे.

06:56 (IST) 15 Dec 2025
दिल्ली-NCR प्रदूषण का स्तर और बिगाड़ा

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बिगड़ गया. इसके बाद से यहां का AQI स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में 481, नोएडा में 557 और ग्रेटर नोएडा में 422 AQI मापा गया है.

First published on: Dec 15, 2025 06:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.