भाजपा ने असम और तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है. ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत पांडा को चुनाव प्रभारी बनाया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार शर्मा, विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दर्शनाबेन जरदोश को चुनाव का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही केंद्रीय कानून एवं न्याय तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और नागर विमानन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है.










