लोक गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा मीडिया पोस्ट मामले में FIR रद्द करने की याचिका मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है. उन पर सोशल PM बिहार चुनाव और हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर टिप्पणी का आरोप है. यह मामला लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में FIR दर्ज किया गया थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सैयद कमर हसन रिजवी ने की ख़ारिज कर दी है. कोर्ट ने 26 सितंबर को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया है. पुलिस रिपोर्ट दाखिल होने तक जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.
LIVE Breaking News in Hindi: आज 21 सितंबर है। आप पढ़ रहे हैं आज की ताजा खबर। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया था। जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद गुवाहाटी लाया जा रहा है।गुवाहाटी स्थित उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी की। इसके बाद अमेरिकी स्थित भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बीएसएफ ने देर रात आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। तलाशी अभियान जारी है।
ऐसे ही आज की सभी ताजा खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…
ग्रेटर नोएडा में रविवार को हुए एक सड़क हादसें में बीटेक के 3 छात्रों की मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि 22 सितंबर पूर्वोत्तर के विकास के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक कार्यक्रम के दौरान, ऊर्जा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. दो विशाल जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद, त्रिपुरा के उदयपुर में, माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
Tomorrow, 22nd September, is a very important day for the development of the Northeast. During a programme in Itanagar, Arunachal Pradesh, will launch key projects linked to energy, connectivity, healthcare and more. The foundation stone would be laid for two mega hydropower…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
मेघालय और गुजरात में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने किसी नुकसान की सूचना नहीं दी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11:49 बजे मेघालय की बांग्लादेश सीमा के पास आया।
इस बीच, गुजरात में, भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि कच्छ जिले में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप दोपहर 12:41 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व (एनएनई) में था। आईएसआर अपडेट के अनुसार, इससे पहले सुबह लगभग 6:41 बजे इसी जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ईएसई) में स्थित था।
तेजस्वी यादव के सभा में प्रधानमंत्री की मां को गाली देने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं किसी मां को मां मां होती है मां जो होती है। अपने संतान को पैदा करती है और 9 महीने अपने गर्भ में रखती है। यह तो बहुत अच्छी बात है, जो लोग मां को गाली देने का काम किया है। उंगली उठाने का काम किया है। उनके ऊपर एफआईआर दर्ज क्या, उनको जेल जाना चाहिए हम सरकार से केंद्र सरकार से मांग करते हैं जो मां शब्द को अपमान करने का काम कर रहे हैं उसको तुरंत से तुरंत जेल भेजे हम यह मांग करते हैं हम इसका समर्थन करते हैं
उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास आर्मी की एक विशेष मालगाड़ी में लोड सेना के ट्रक में आग लगने की घटना सामने आई है। यह मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी और इसमें सेना के जवान और करीब एक दर्जन लोडेड ट्रक शामिल थे। सुबह करीब 9:30 बजे जब यह मालगाड़ी उज्जैन यार्ड के पास पहुंची, तो एक ट्रक से धुआं निकलता देखा गया। जैसे ही मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी, ट्रक पर ढका हुआ कपड़ा हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग धीरे-धीरे ट्रक तक फैल गई। आरपीएफ और रेलवे की टीमों को तुरंत सूचित किया गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से रेलवे ट्रैक की ओवरहेड लाइन (OAC) टूट गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे। इटानगर में वे 5,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी हीओ (240 मेगावाट) और टाटो-I (186 मेगावाट) हाइड्रोपावर परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा तवांग में 9,820 फीट की ऊँचाई पर एक अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन होगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए तैयार किया गया है।
वहीं त्रिपुरा में वे माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्य का उद्घाटन करेंगे। नई परियोजना में मंदिर परिसर के रास्ते, प्रवेश द्वार, तीन मंजिला भवन, स्टॉल और ध्यान हॉल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। यह कदम पर्यटन, रोजगार और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
पेरू में जेनजी और पुलिस के बीच झड़प हुई है। नेपाल की तरह जेनजी पेरू में भी प्रदर्शन कर रहे थे।
बीएसएफ ने अमृतसर के गांव पुलमोरन के पास सीमा बाड़ पार करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 22,250 रुपये नकद, 2 मोबाइल फोन और एक स्मार्टवॉच बरामद की गई। एक अन्य खुफिया जानकारी पर आधारित सर्च ऑपरेशन में, गांव दाओके के पास बीएसएफ ने 1 पैकेट हेरोइन (567 ग्राम) बरामद किया।
पीएम मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। हालांकि अभी उन्होंने इसका विषय नहीं बताया है। वर्तमान स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी सुधार, बिहार चुनाव, नवदुर्गा त्योहार आदि पर बात कर सकते हैं। इसमे मुख्य जीएसटी सुधार है। कल से यानी 22 सितंबर से नई जीएसटी की दरें लागू होने जा रही हैं। इस पर वह देश को संबोधित कर सकते हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री प्रशांत तितरे ने लोगों अपील की है कि नवरात्रोत्सव का गरबा सिर्फ हिंदुओं के लिए है, मुस्लिमों को प्रवेश न दें। कहा कि गरबे में प्रवेश करते समय आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश दें, तिलक लगवाएं, देवी की पूजा करवाएं। वराह पूजन करवाकर ही गरबे में प्रवेश दें। कहा कि मुस्लिम युवक गरबे में आकर लव जिहाद जैसी घटनाएं करते हैं। विश्व हिंदू परिषद की मांग की है कि मुस्लिम युवक अगर गरबे में आते हैं तो उन्हें पुलिस के हवाले करें।
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला में बरेली पुलिस ने मुंबई पुलिस को एक्ट्रेस की सुरक्षा के बारे में अलर्ट रहने का दिया निर्देश दिया है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक हादसा,चंबा-पठानकोट एनएच पर देर रात परेल घार के पास स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में गिरी, मेडिकल कॉलेज चंबा के एक इंटर्न डॉक्टर की मौके पर मौत। एक इंटर्न छात्रा नदी के तेज बहाव में बहकर लापता,दो अन्य इंटर्न घायल,लापता युवती को ढूंढने के प्रयास जारी है।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आप सभी को शुभ महालया की हार्दिक शुभकामनाएं! जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का पावन दिन नजदीक आ रहा है, हमारे जीवन प्रकाश और उद्देश्य से भर जाएं। मां दुर्गा का दिव्य आशीर्वाद आपको अटूट शक्ति, चिरस्थायी आनंद और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।
असम के गायक जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी स्थित उनके आवास के रास्ते शव वाहन में पहुंचा गया है। 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सरुसजाई स्टेडियम स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा।
#watch | Assam: Hearse van, carrying the mortal remains of singer Zubeen Garg, enroute his residence in Guwahati. He passed away after a scuba diving accident in Singapore on 19th September. His mortal remains will be kept at Arjun Bhogeswar Baruah Sports Complex in Sarusajai… pic.twitter.com/t3CV372MWU
— ANI (@ANI) September 21, 2025
बिहार सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का इनामी घोषित कुख्यात अपराधी उत्तम यादव आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया।
एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में गोली लगी थी। देर रात तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जताई जा रही है।सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस भी शामिल रही, और घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर घटी।
कुपवाड़ा में LoC पर भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी हुई। दोनों सेनाओं के बीच करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई।
बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को एक बार फिर गाली दी गई। दरअसल तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में हुई सभा के दौरान कुछ लोग पीएम मोदी की मां को गाली दे रहे थे। सामने मंच पर तेजस्वी यादव के साथ ही महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन भी थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि यही राजद की संस्कृति है।
दिल्ली के साउथ-वेस्ट जिले की ऑपरेशन सेल ने 2 गैरकानूनी बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों वर्ष 2014 से अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं शिशिर ह्यूबर्ट रोजारियो और मो. तौहीदुर रहमान। ये पहले भी हरियाणा के गुरुग्राम में विदेशी अधिनियम के एक मामले में शामिल रह चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक महिपालपुर में ठहरने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान वे वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे और कबूल किया कि उनका वीजा काफी पहले खत्म हो चुका है। पुलिस ने एफआरआरओ (FRRO) दिल्ली की मदद से इनकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी में भटोलीकलां कंपनी के स्टॉफ बस में अचानक आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार बस कंपनी की ओर जा रही थी तो उसमें अचानक आग लग गई। आग को देखते ही बस ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और बाहर निकल गया। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस जलकर राख हो गई। यह बस कंपनी के कर्मचारियों को लेकर आती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन ने वर्ली के कोस्टल रोड प्रोमेनेड पर 'नमो युवा दौड़' को हरी झंडी दिखाई। इस दौड़ का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने किया है; भाजपा सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे।
असम के गुवाहटी में सिंगर जुबीन गर्ग के निधन पर असम के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने कहा कि पूरा असम सदमे में है। आज कैबिनेट की बैठक है। इस घटना या किसी भी प्रासंगिक मामले पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिए जाएंगे।
19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में सिंगर जुबीन गर्ग का निधन हो गया था। जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद गुवाहाटी लाया जा रहा है।गुवाहाटी स्थित उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए हैं।










