Questions Asked In Interview: इंटरव्यू के लिए जाते समय मन में कई सवाल आते हैं और ऐसा होना संभाविक भी है कि आखिर वहां जाने के बाद किन -किन सवालों का जवाब देना होगा और हम उन सवालों को कैसे हैंडल करेंगे। किसी भी पद की दावेदारी के लिए आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। जिनके लिए आप बहुत से झूठ भी बोलने को तैयार हो जाते हैं।आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं, तो आप अपनी नौकरी मिलने की दावेदारी को किस तरह कम कर देते हैं। साथ ही, जानते हैं कि इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाले के उत्तर आपको किस तरह देने चाहिए तो आइए जानते हैं, इस महत्वपूर्ण सवालों के बारे में, जिनकी मदद से करियर बन सकता है और किन गलतियों के कारण करियर बनने में काफी प्रॉब्लम आ सकती है।
सही जानकारी देकर इंटरव्यू को इफेक्टिव बनाएं
काम सबसे पहले है, सैलरी नहीं आप अपने स्किल और पद के अनुसार सही जानकारी देने की कोशिश करें। उनको बताएं कि आपकी प्राथमिकता सैलरी नहीं है बल्कि काम करना है और साथ ही पहली जॉब छोड़ने से संबंधित सही जानकारी दें। सबसे पहले आपको यह बताना होगा कि आप अपनी संस्था में कितने सालों से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही बताएं कि आप नई दिशा और नई उपलब्धियों की लालसा के लिए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। आपको अपनी संस्था के बारे में किसी भी तरह की निगेटिव बातें नहीं करनी हैं। यह आपके पूरे इंटरव्यू को इफेक्टिव कर सकता है। इस प्रश्न के उत्तर के साथ आप अपने सीखे हुए स्किल के बारे में भी बता सकते हैं।
![Question Asked In Interview](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/10/Question-Asked-In-Interview.jpg)
Question Asked In Interview
इंटरव्यू के दौरान एक्सपीरियंस शेयर
वहीं, मैनेजर के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर करें। इंटरव्यू में आप से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं, जो आपको उलझा सकते हैं और साथ ही यह प्रश्न आपकी मानसिक स्थितियों को समझने के लिए हो सकते हैं। आपको प्रश्न के उत्तर में केवल मैनेजर के साथ के पॉजिटिव बिंदुओं को ही प्रस्तुत करना है। आप इसमें उन सभी नए एक्सपीरियंस को शेयर कर सकते हैं, जो आपने सीखे हैं।
अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताएं
इंटरव्यू के दौरान आपको अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताना होगा। इसके साथ ही आपको अपने मैनेजमेंट के साथ किए गए उन सभी पॉजिटिव कामों के बारे में जानकारी देनी होगी, जो पिछले संस्थान में आपने किए थे। आपको अपने तकनीकी स्किल के बारे में भी बताना चाहिए।
![Question Asked In Interview](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/10/Question-Asked-In-Interview-2.jpg)
Question Asked In Interview
इंटरव्यूवर से झूठ बोलने से बचे
इंटरव्यूवर को धोखा देने बचें इंटरव्यू के समय आपको प्रश्नों के उत्तरों में झूठ बोलने के बजाय अपनी स्किल के अनुसार इंटरव्यूवर को प्रभावित करना होता है। आपको किसी भी तरह से इंटरव्यूवर को घुमाना नहीं है, बल्कि अपनी अनिवार्य उपस्थिति के बारे में उन्हें एहसास दिलाना है। यह आपकी इंटरव्यू में सफलता की दावेदारी को मजबूत करता है। किसी भी इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए मन में सकारात्मकता का होना जरूरी है। यह इंटरव्यूवर को आपके प्रति सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।