---विज्ञापन---

घड़ी हमेशा बाएं हाथ पर ही क्यों पहनी जाती है? क्या है इसका वैज्ञानिक कारण?

Why We Wear Watch Always On The Left Hand: दुनिया में घट रही हर घटना के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक कारण होता है। ऐसे ही एक पहलू पर हर किसी का जानना जरूरी है कि घड़ी को उल्टे हाथ की कलाई पर बांधने की क्या खास वजह है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 12, 2023 14:23
Share :

हर कोई घड़ी अपने उल्टे यानि बाएं हाथ पर ही बांधता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इसका एक वैज्ञानिक कारण है। कुछ दिन ही पहले नॉलेज से भरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म Quora पर किसी ने कुछ इसी तरह की अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए अपना सवाल डाला। इसके बाद इस सवाल का जवाब देने वालों की झड़ी सी लग गई। आपके मन में भी अगर इसको लेकर जिज्ञासा है तो जानें इसकी अहम वजह।

एक कारण घड़ी की सुरक्षा का

कुछ दिन ही पहले नॉलेज से भरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म Quora पर किसी ने कुछ इसी तरह की अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए अपना सवाल डाला। इसके बाद इस सवाल का जवाब देने वालों की झड़ी सी लग गई। हर किसी का जवाब अपनी ही तरह का था, लेकिन दूसरी ओर इसके पीछे एक बड़ी वैज्ञानिक हकीकत छिपी हुई है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि ज्यादातर लोग अपने दाहिने हाथ से काम करते हैं। चूंकि दाहिना हाथ अक्सर व्यस्त रहता है, इसलिए बाएं हाथ पर घड़ी बांधे जाने से किसी तरह की कोई बाधा आपकी दिनचर्या में नहीं आती। बाएं हाथ पर घड़ी पहनने से घड़ी सुरक्षित भी रहती है।

यह भी पढ़ें: बात-बात पर थाने भाग लेते हैं लोग, पर क्या जानते हैं इस शब्द का असली मतलब? कहां से उपजा ये?

दिलचस्प ऐतिहासिक पहलू

इसी के साथ यहां एक बात और ध्यान देने वाली यह भी है कि पुराने लोग घड़ी को कलाई पर बांधने की बजाय जेब में रखते थे। अरसे पहले दक्षिण अफ्रीका में किसानों के संघर्ष के दौरान यह परंपरा बहुत लोकप्रिय हो गई। इतना ही नहीं थोड़ा इतिहास में झांके तो पता चलेगा कि एक वक्त घड़ी के आविष्कार का, जब स्वचालित घड़ियां प्रचलन में नहीं आई थी तो तब लोग दोनों में से किसी भी हाथ पर घड़ी पहन लेते थे। उल्टे हाथ पर बांधने पर चाबी बाहर की ओर मुड़ जाती थी, जिससे चाबी भरने में कठिनाई होती थी, क्योंकि दाहिने हाथ में बांधने पर वह अन्दर की ओर मुड़ जाती थी। इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आजकल कंपनियां बाएं हाथ के हिसाब से ही घड़ी का निर्माण करती हैं।

यह भी पढ़ें: छत वाले पंखे के ब्लेड बाईं तो टेबल फैन की पंखुड़ी दाईं ओर घूमती हैं? क्या है वैज्ञानिक कारण?

जानें एक और वैज्ञानिक वजह

अब आते हैं एक और वैज्ञानिक कारण पर तो ध्यान होगा टेबल क्लॉक को हमेशा सीधा रखा जाता है। घड़ी को स्टैंड पर रखने पर 12 का अंक हमेशा शीर्ष पर रहता है। हम घड़ी को भी इसी तरह दीवार पर लटकाते हैं। ऐसे में हमारी पढ़ाई हमेशा 12 बजे से शुरू होती है और अगर आप घड़ी को बाएं हाथ की बजाय दाहिने हाथ की कलाई पर बांधते हैं तो घड़ी के नंबरों का क्रम उल्टा होकर 12 नंबर नीचे चला जाएगा, जिससे रीडिंग लेने में दिक्कत होगी।

First published on: Nov 12, 2023 02:23 PM
संबंधित खबरें