TNUSRB TN Police hall ticket 2022: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने TN पुलिस कांस्टेबल (ग्रेड 2), जेल वार्डर (ग्रेड 2) और फायरमैन पदों के लिए लिखित परीक्षा हॉल टिकट जारी किया है। जिन लोगों ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे tnusrb.tn.gov.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
हॉल टिकट 27 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी कर दिए गए हैं। तमिल भाषा पात्रता परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे रिपोर्ट करना होगा।
TNUSRB Constable, Jail Warder, Fireman hall ticket download link
ऐसे करें डाउनलोड
- TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर, ‘सामान्य भर्ती ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल, ग्रेड II जेल वार्डर और फायरमैन 2022’ पर जाएं और फिर ‘लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट’ खोलें।
- यूजर आईडी, पासवर्ड डालें और लॉग इन करें।
- हॉल टिकट डाउनलोड करें और विवरण देखें।
- परीक्षा के दिन के लिए एक प्रिंटआउट लें
जानें पेपर पैटर्न
तमिल भाषा पात्रता परीक्षा में 80 प्रश्न होते हैं और मुख्य लिखित परीक्षा में 70 प्रश्न होते हैं। दोनों खण्डों के प्रश्न एक ही प्रश्न-पुस्तिका पर होंगे। भर्ती अभियान तमिलनाडु में कुल 3,552 रिक्तियों को भरना है।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By