---विज्ञापन---

नौकरी

SBI PO Mains Result 2025: पीओ का पर‍िणाम जारी, इस डायरेक्‍ट ल‍िंक से करें डाउनलोड

एसबीआई ने 6 नवंबर को SBI PO Mains Result 2025 घोषित कर दिया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार sbi.co.in पर अपने रोल नंबर देख सकते हैं और अगले भर्ती चरण की तैयारी कर सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 6, 2025 18:11

SBI PO Mains Result: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6 नवंबर 2025 को SBI PO मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपनी योग्यता की स्थिति देख सकते हैं. SBI शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 रिक्त पदों के लिए भर्ती के ल‍िए ये परीक्षा आयोज‍ित की गई थी.

मेन परीक्षा एसबीआई पीओ भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण था, जिसमें बैंकिंग पद के लिए उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता दोनों का परीक्षण किया जाता है. परिणाम पीडीएफ प्रारूप में प्रकाशित किया गया है, जिसमें अगले चरण, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप ड‍िस्‍कशन और साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं.

मेन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अब इन मूल्यांकन चरणों में आगे बढ़ेंगे, जिनका उद्देश्य संचार कौशल, नेतृत्व गुणों और पद के लिए समग्र उपयुक्तता का मूल्यांकन करना है.

इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर अपना पर‍िणाम चेक करें

ऐसे चेक करें र‍िजल्‍ट (SBI PO Mains Result 2025)

उम्मीदवार यहां द‍िए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर धिकारिक वेबसाइट के जर‍िए अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं:

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं

करियर सेक्शन में जाएं और “वर्तमान रिक्तियों” पर क्लिक करें

“एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा परिणाम 2025” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें

अपना पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें

परिणाम की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी

परिणाम को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सेव कर लें

First published on: Nov 06, 2025 06:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.