---विज्ञापन---

Sarkari Naukri: हाईकोर्ट में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 3000 से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ा मौका है। यहां कुल 3306 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2024 18:50
Share :
Government Jobs
Government Jobs

Sarkari Naukri: अगर आप नई नौकरी की तलाश में है और सरकारी जॉब की ओर रुख कर रहे हैं तो हम आपके लिए खुशखबरी लाए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3306 वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड III (हिंदी), स्टेनोग्राफर ग्रेड III (इंग्लिश) और जूनियर असिस्टेंट ग्रुप लिए वैकेंसी शामिल है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इसके जरिए आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भर सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस नौकरियों की सैलरी और योग्यता के बारे भी यहां जानकारी दी जाएगी।

इन पदों पर निकली वैकेंसी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलग-अलग ग्रुप सी और डी पदों के लिए 3306 वैकेंसी निकाली गई है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको http://www.allahabadhighcourt.in पर चेक करना होगा। इन रिक्तियों के आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2024 है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ग्रुप सी, ड्राइवर ग्रेड IV और ग्रुप डी कैडर पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, पेड अपरेंटिस, ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर, स्वीपर-कम-फर्राश, ट्यूबवेल-ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन, चपरासी, चौकीदार, माली आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

एज लिमिट और योग्यता

नोटिफिकेशन ने बताया गया कि इन पोस्ट के लिए एज लिमिट 18 साल से 40 साल तय की गई है। योग्यता की बात करें तो स्टेनोग्राफर के लिए आपको ग्रेजुएट होने के साथ CCC सर्टिफिकेट और स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए आपको बारहवीं पास होने के साथ CCC सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। पेड अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं पास होने के साथ CCC सर्टिफिकेट आवश्यक होना आवश्यक है। अगर आप ड्राइवर पद के लिए अप्लाई करते हैं तो 10वीं पास होने के साथ-साथ आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Jobs

Jobs

यह भी पढ़ें – Success Story: कैसे एक ऑफिस बॉय बना दो कंपनियों का मालिक, जानें दादासाहेब भगत की कहानी

---विज्ञापन---

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते तो आपको आधिकारिक वेबसाइट http://exams.nta.ac.in/AHCRE और www.allahabadhighcourt.in जाना होगा। यहां आप जरूरी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करेंगे। इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके  पेमेंट करने के बाद आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2024 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें