इंसान की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, वह वैसे-वैसे ही अपनी आदतों और प्राथमिकताओं में बदलाव लाना शुरू कर देता है। यहां तक कि परिवार के साथ समय बिताने को लेकर भी असमंजस होने लगती है। कुछ लोग तो बढ़ती उम्र में जॉब को लेकर भी अपस्किलिंग या री-ट्रेनिंग को लेकर विचार शुरू कर देते हैं।
कई लोगों को अपने फैसलों को लेकर लगता है कि वे इस उम्र में ऐसा नहीं कर पाएंगे। इसी मामले के संदर्भ में एक जॉब एक्सपर्ट कहती हैं कि किसी भी उम्र में आपको जॉब चेंज करने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन देरी होने की बात कतई सटीक नहीं होती। जितना आप उम्रदराज होंगे, उतनी ही समझ ज्यादा होगी।
वहीं, यह भी जरूरी है कि उम्र बढ़ने के साथ ही जॉब दिलचस्प हो जाए। जीवन के अनुभव आपको काफी कुछ सिखाते हैं। अगर आप समय बदलने के साथ ही कुछ नया करने की सोचते हैं तो आपको अलग तौर पर अपनी भूमिका को चेंज करने की जरूरत होती है। स्किल को ट्रेंड के हिसाब से और भी बेहतर किया जा सकता है।
फ्यूचर को लेकर भी बरतें सजगता
नई नौकरी से पहले आपको अपनी ताकत और कौशल को पहचानने की जरूरत होती है। अपने अनुभव को लेकर लिस्ट बना लें। खासियतों की लिस्ट बना लें। बजट और परिजनों को लेकर भी पहले से अपने विचार कर लें। अपने फ्यूचर को देखते हुए काम, हेल्थ और धन को लेकर भी सजग रहें। आप जिन भूमिकाओं को लेकर तैयारी कर रहे हैं, क्या उनको निभा सकते हैं। इन चीजों को लेकर भी अपना फोकस पूरा कर लें।
जॉब्स को लेकर लगातार रहें जागरूक
अगर आपके पास काम नहीं है तो भी आपको काफी सजगता के साथ नौकरी तलाश करते रहने की जरूरत होती है। आप इंटरनेट के जरिए विभिन्न साइट्स पर जाकर जॉब्स से रिलेटेड जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। नए अवसरों और जॉब्स को लेकर भी लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत होती है। इन-हाउस प्रशिक्षण और अनुभव को लेकर लगातार प्रयास करते रहने की जरूरत होती है। आवेदन के बाद साक्षात्कार को लेकर भी जागरूक रहें।