IBPS RRB Notification 2025 check 13217 post: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 14वीं भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के तहत कुल 13,217 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। अधिसूचना में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I, II और III के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के अलावा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 सितंबर, 2025 तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान दोनों की आखिरी तारीख यही है। आवेदन ibps.in पर किए जाएंगे।
IBPS RRB CRP XIV {Officer (Scale-I, II, III) & Office Assistant (Multipurpose)} भर्ती-2025 का नोटिफिकेशन जारी
कुल पदों की संख्या : 13,217 पद
शैक्षणिक योग्यता : स्नातक/समकक्ष
ऑनलाइन आवेदन भरने लिंक 👇🏻https://t.co/u03q07uZcM
आवेदन 01 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक भरें जाएंगे। pic.twitter.com/dWmfOAb7Pu---विज्ञापन---— JITENDER KUMAR MEENA (दतवास) (@jitendermeena93) September 1, 2025
कुल 13,217 पदों की डिटेल देखें
रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 7,972 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा ऑफिसर स्केल-I के 3007 पदों पर, जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II के 854 पदों, आईटी ऑफिसर स्केल-II के 87 पदों पर, सीए ऑफिसर स्केल-II के 16, लॉ ऑफिसर स्केल-II के 48, ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II के 16, एमबीए फाइनेंस/मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II के 15 पदों, एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II के 50 पदों और ऑफिसर स्केल-III के 199 पदों पर भर्तियां होंगी।
यह भी पढ़ें: Western Railway Recruitment: रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 2865 पदों पर भर्ती निकली
एक नजर चयन प्रक्रिया पर
रीजनल रूरल बैंकों (RRB) में 13,217 पदों पर भर्ती के लिए आज यानी एक सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। आवेदन जमा करवाने और फीस भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर होगी। प्रारंभिक परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 में होगी। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक आएंगे। मुख्य परीक्षा जनवरी-फरवरी 2026 में होगी। परिणाम घोषित होते ही इंटरव्यू होंगे।
यह भी पढ़ें: वो 5 नौकरियां, जिनके लिए नहीं चाहिए कोई डिग्री, पर मिलेगी लाखों में सैलरी
योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क
क्लर्क और ऑफिसर स्केल-I के आवेदन के लिए योग्यता स्नातक और आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्केल-II के लिए स्नातक और 2 साल का अनुभव, आईटी ऑफिसर स्केल-II के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या संबंधित विषय में स्नातक और 1 साल का अनुभव, सीए ऑफिसर के लिए आईसीएआई से सीए पास और 1 साल का अनुभव, लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी और 2 साल का अनुभव, ट्रेजरी/एमबीए ऑफिसर के लिए फाइनेंस या मार्केटिंग में सीए/एमबीए और 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
इसके अलावा एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए कृषि/पशुपालन/डेयरी आदि में डिग्री और 2 साल का अनुभव और आयु सीमा 21 से 32 साल होनी चाहिए। ऑफिसर स्केल-III के लिए आवेदक के पास स्नातक की डिग्री और 5 साल का अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच हो। आवेदन शुल्क SC, ST, PwBD उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये है।










