Govt Teacher Recruitment Bihar: बिहार में शिक्षक के पद के लिए सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए गुड़ न्यूज़ आई है। दरअसल, एक अधिकारी ने हाल ही में बताया कि बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में तीसरे चरण में 86,476 शिक्षकों के पदों को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2024: लॉन्चिंग से लेकर अब तक अग्निवीर भर्ती के नियमों में क्या-क्या बदलाव?
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने अनुमोदन के लिए विवरण सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। अनुमोदन के बाद इसे कार्यान्वयन के लिए बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी को भेजा जाएगा।
किस कक्षा के लिए कितने पदों की निकली भर्ती?
बात करें कक्षा 1 से 5 की तो इसके लिए कम से कम 28,028 पद स्वीकृत किए गए हैं जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 19, 057, 9 और 10 के लिए 17,018 और अंत में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 22,373 पद स्वीकृत किए गए हैं।
बीपीएससी ने उन उम्मीदवारों को उम्र में कोई छूट नहीं दी है, जो इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे। पहले और दूसरे चरण में बीपीएससी ने महिलाओं के लिए उम्र में 10 साल की छूट दी थी। कई छात्रों का कहना है कि तीसरे चरण में उम्र सीमा में छूट नहीं दी गई, इसलिए वे मौका चूक गए।
आपको बता दें कि जब अधिसूचना जारी की गई थी, तब जनरल कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, ओबीसी-ईबीसी के लिए 40 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष रखी गई थी। भर्ती अभियान के पहले और दूसरे चरण के दौरान भी समान आयु मानदंड लागू किया गया था। बाद में बीपीएससी ने महिला वर्ग में भी आयु सीमा में 10 साल की छूट दी थी, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया था।
बीपीएससी ने 3 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया था। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 फरवरी और परीक्षाएं इस साल 7 से 17 मार्च तक होंगी।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले शिक्षक भर्ती को लेकर एक और नोटिफिकेशन रिलीज हुआ था जिसमें कहा गया था कि बिहार में टीचर्स के 87 हजार पद भरे जाएंगे।
Bihar BPSC School Teacher TRE 3.0 Recruitment 2024 Apply Now #sarkariResult #bpsc #biharhttps://t.co/zTfcvxmLUt pic.twitter.com/0ag7f2Fy3y
— Sarkari Result Info Official (@sarkariresulttt) February 8, 2024
आवेदन करने की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2024 है। रिटन एग्जाम 7 मार्च से 17 मार्च तक होंगे। 31 मार्च से पहले रिजल्ट जारी करने का प्रयास आयोग का रहेगा।