Government Jobs: यह समय सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहतरीन है, क्योंकि कई सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं। इसलिए अगर आपकी तैयारी अच्छी है और आप पात्र हैं तो तुरंत अप्लाई कर दें। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने भर्तियां निकाली हैं। इसके माध्यम से कुल 2541 पद भरे जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2023 है। आप वेबसाइट mahatransco.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें टेक्नोलॉजी टेक्निशियन 1, टेक्निशियन 2 (ट्रांसमिशन सिस्टम), इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (ट्रांसमिशन) के पदों पर भर्तियां होनी हैं।
आईबी ने निकालीं भर्तियां
वहीं इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने भी ग्रेजुएशन पास लोगों के लिए भर्तियां निकाली हैं। आवेदन करने के लिए आपको इंटेलीजेंस ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां कुल 955 पदों पर भर्तियां होनी हैं। आप mha.gov.in. पर जाकर 15 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। सलेक्शन के लिए आपको पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाएगा। 18 से 27 साल के लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको यह नौकरी मिली तो 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक हर महीने सैलरी मिलेगी।
देखें-नौकरियों पर ये रिपोर्ट
ये भी पढ़ें-Railway, डाक और कस्टम विभाग में निकली बंपर सरकारी वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
DSSSB भी कर रहा भर्ती
वहीं दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) 863 अलग अलग पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आप वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस 100 रुपये है। अगर आप एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक वर्ग और महिला उम्मीदवार हैं तो आपको कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता और आयु सीमा रखी गई है। सैलरी भी पदों के हिसाब से ही है।
ये भी पढ़ें-ट्रेनों में एसी कोच क्यों बढ़ा रहा है रेलवे? स्लीपर और जनरल कोच घटाने का क्या होगा असर?