कहते हैं ना अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो किसी भी तरह की चुनौतियां आपको अपनी मंजिल कर पहुचने से रोक नहीं सकती। इसका सबसे लेटेस्ट उदाहरण तेलंगाना के छोटे से गांव का एक लड़का है, जिसको अमेजन अमेरिका ने 2 करोड़ सालाना का पैकेज ऑफर किया है। उन्होंने IIT पटना से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
छोटे गांव से आते हैं अरबाज
अरबाज थुनकुमेटला में पले-बढ़े है, जो तेलंगाना का एक ऐसा गांव जहां बुनियादी सुविधाएं मिलना मुश्किल था। चुनौतियों के बावजूद, उनके माता-पिता ने उनकी शिक्षा पर जोर दिया। बता दें कि उनके पिता यासीन कुरैशी तेलंगाना आबकारी विभाग में कमिश्नर थे। उनका परिवार और उनके टीचर लगातार उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे, जिसके चलते अरबाज ने स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार अच्छे नंबर लाते रहे।
अपने सपनों को हासिल करने के लिए उन्होंने लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक यानी IIT पटना में एडमिशन लिया। IIT पटना में अरबाज ने कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की, जहां उन्होंने मॉडर्न टेक्नोलॉजी को समझा। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के एक प्रसिद्ध मशीन लर्निंग एक्सपर्ट गेल डायस के तहत इंटर्नशिप थी। हालांकि इंटर्नशिप केवल तीन महीने तक चली, लेकिन इसने उनके भविष्य की एक मजबूत नींव रखी।
2019 में पूरी की पढ़ाई
अरबाज ने 2019 में अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया । इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में Microsoft में अपनी प्रोफेशनल करियर की शुरू की, जहां उन्होंने दो साल तक काम किया। इसके बाद वे मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में MS करने के लिए अमेरिका चले गए। उन्होंने 2023 में अपनी डिग्री पूरी की , इसके बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखा।
उनकी प्रतिभा और क्षमता को पहचानते हुए Amazon ने हाल ही में अरबाज को 2 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया। इसका मतलब है कि उनके अपने पद के लिए हर महीने 16 लाख रुपये से अधिक की सैलरी दी जाएंगी। अरबाज की इस उपलब्धि पर उनके पिता यासीन कुरैशी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे की सफलता उसकी दृढ़ता और समर्पण का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Naukri : राजस्थान में शिक्षकों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 2000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती