---विज्ञापन---

नौकरी

Bihar STET 2025 Result: क‍िसी भी वक्‍त जारी हो सकता है र‍िजल्‍ट, जानें पास होने के ल‍िए चाह‍िए क‍ितने नंबर? इस Direct Link पर देखें पर‍िणाम

Bihar STET 2025 Result: ब‍िहार के सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्‍कूल स्‍कूलों में श‍िक्षक पदों पर भर्ती के लिए इस एलिजिबिलिटी टेस्ट के जर‍िए उम्मीदवारों का मूल्यांकन क‍िया जाता है. स्‍कोरकार्ड चेक करने के ल‍िए यहां बताए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 20, 2025 19:45

Bihar STET 2025 Result bsebstet.com : ब‍िहार स्‍कूल एग्‍जाम‍िनेशन बोर्ड (BSEB) क‍िसी भी वक्‍त ब‍िहार सेकेंडरी टीचर एल‍िज‍िब‍िल‍िटी टेस्‍ट (STET) 2025 का पर‍िणाम जारी कर सकता है. परीक्षा का पर‍िणाम जारी होने के बाद उम्‍मीदवार अपना स्‍कोरकार्ड आध‍िकार‍िक वेबसाइट bsebstet.com से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके ल‍िए उन्‍हें अपने रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म त‍िथ‍ि की आवश्‍यकता होगी. र‍िजल्‍ट के साथ ही BSEB, STET 2025 स्‍कोरकार्ड और मेर‍िट ल‍िस्‍ट भी जारी करेगा.

बता दें क‍ि ये योग्‍यता परीक्षा है, ज‍िसे पास करने के बाद उम्‍मीदवार ब‍िहार के सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्‍कूलों में श‍िक्षक पदों पर भर्ती के ल‍िए आवेदन कर पाएंगे. परीक्षा (Bihar STET 2025) का आयोजन 14 अक्‍टूबर से 31 अक्‍टूबर 2025 के बीच क‍िया गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : द‍िल्‍ली, मुंबई में नहीं, इस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट

Bihar STET 2025 Result: ऐसे चेक करें और डाउनलोड करें

अगर आपने ये परीक्षा दी है तो यहां नीचे द‍िए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करके अपना स्‍कोरकार्ड (Bihar STET 2025 scorecards) चेक कर सकते हैं.

---विज्ञापन---
  • ब‍िहार STET की वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं
  • यहां अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर, जन्‍म त‍िथ‍ि और कैप्‍चा कोड एंटर करें.
  • लॉग इन ड‍िटेल सबम‍िट करें. अब आपकी स्‍क्रीन पर र‍िजल्‍ट (Bihar STET 2025 result) आ जाएगा.
  • अपने स्‍कोरकार्ड को सेव करें और उसका प्र‍िंटआउट ले लें.

Bihar STET 2025 को पास करने के ल‍िए क‍ितने नंबर चाह‍िए?
अलग-अलग श्रेणी के ल‍िए परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए अंक भी अलग हैं. यहां नीचे चेक करें
जनरल: 50%
BC: 45.5%
EBC: 42.5%
SC/ST, PwD, और महिलाएं: 40%

बता दें क‍ि टेस्ट में मल्टीपल-चॉइस क्‍वेश्‍चन पूछे गए थे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. जो लोग परीक्षा पास करेंगे, उन्हें एक पासिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो लाइफटाइम के लिए वैलिड होगा. बिहार STET 2025 के ल‍िए 9 सितंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर को शुरू हुई और 19 सितंबर 2025 को खत्म हुई.

यहां द‍िए गए डायरेक्‍ट ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करके आप अपना पर‍िणाम चेक कर सकते है.
स्‍कोरकार्ड चेक करने के ल‍िए डायरेक्‍ट ल‍िंक

First published on: Dec 20, 2025 07:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.