---विज्ञापन---

Information

77वें गणतंत्र दिवस पर सीएम धामी ने दिलाई संविधान की उद्देशिका की शपथ

77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण का आह्वान किया.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 26, 2026 14:07

उत्तराखंड में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, रोजगार और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान में निहित मूल्यों स्वतंत्रता, समानता और न्याय का स्मरण कराता है. यह दिन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करने का अवसर भी है. मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से संविधान के आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

---विज्ञापन---

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की प्रगति, शांति और समृद्धि की कामना की.

First published on: Jan 26, 2026 02:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.