---विज्ञापन---

Information

फ्री बस सेवा से पंजाब की महिलाओं को नई उड़ान, रोजगार के रास्ते हुए आसान

पंजाब सरकार की फ्री बस सेवा से महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया सहारा मिला है. निःशुल्क यात्रा से महिलाओं की आर्थिक बचत हुई है और उनके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Jan 7, 2026 14:42

पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा आज राज्य की लाखों महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है. यह योजना केवल यात्रा को निःशुल्क बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को शिक्षा, रोज़गार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का मजबूत साधन बन रही है.

राज्य की कामकाजी महिलाएं, छात्राएं, घरेलू महिलाएं और ग्रामीण इलाकों की महिलाएं इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा रही हैं. पहले जहां बस किराया एक बड़ी बाधा था, वहीं अब महिलाएं बिना किसी आर्थिक चिंता के रोज़ाना दफ्तर, फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज और ट्रेनिंग सेंटर तक पहुंच पा रही हैं. इससे न केवल उनका समय बच रहा है, बल्कि मासिक खर्च में भी कमी आई है.

---विज्ञापन---

फ्री बस सेवा के चलते महिलाओं के लिए रोज़गार के नए रास्ते भी खुले हैं. कई महिलाएं अब शहरों में स्थित निजी कंपनियों, दुकानों, मॉल्स और उद्योगों में नौकरी कर पा रही हैं, जो पहले यात्रा खर्च के कारण संभव नहीं था. वहीं, स्वरोज़गार से जुड़ी महिलाएं भी अपने उत्पादों को बाज़ार तक आसानी से पहुंचा रही हैं.

इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा 1311 नई बसें खरीदने और बड़े शहरों में आधुनिक बस स्टैंड विकसित करने का फैसला महिलाओं के लिए अतिरिक्त रोज़गार अवसर लेकर आया है. बस संचालन, टिकटिंग, सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ी हैं.

---विज्ञापन---

कुल मिलाकर, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू की गई फ्री बस सेवा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और सामाजिक भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है. यह योजना पंजाब की महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रही है.

First published on: Jan 07, 2026 02:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.