Health News: आजकल खाने में पोषण की कमी होने के कारण लोगों में कमजोरी होने लगी है जिसका असर लोगों की कार्य क्षमता पर पड़ता है और साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने लगती है, जिससे बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इस कमी को दूर करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 'अमृत रसायन' एक स्वास्थ्य टॉनिक को बनाया है जो आयुर्वेदिक तत्वों के गुणों से भरपूर हैं. इससे शारीरिक और मानसिक दोनों ही विकास में सहायता मिलती है. यह 'अमृत रसायन' केमिकल फ्री तरीके से बनाया गया है. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.
क्या है पतंजलि के अमृत रसाय में खास?
पतंजलि के अमृत रसाय को खास बनाते हैं उसमे मौजूद तत्व जैसे आंवला, अश्वगंधा, बादाम, शहद,घी, इलायची, दालचीनी, शंखपुष्पी, ब्राह्मी, काली मिर्च, मिश्री इन तत्वों में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटीइंफ्लेमेटरी, नुट्रोपिक जड़ी-बूटियां, एन्टिमिक्रोबिअल, एंटीवैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर का शारीरिक और मानसिक विकास करने में मदद करते हैं.
---विज्ञापन---
इस तरह करें सेवन
पतंजलि अमृत रसायन छ:साल तक के बच्चों को सिर्फ 1 चम्मच ही देना है इसी के साथ उम्र दराज लोग इसका सेवन सुबह-शाम 1 से 2 चम्मच गुनगुने दूध के साथ करें.
---विज्ञापन---
पतंजलि अमृत रसायन के फायदे
दिमाग को रखे तेज- यह दिमाग तेज करने में मदद करता है और याददाश्त को बेहतर बनाता है साथ ही दिमाग को शांत रहता है.
थकान और कमजोरी करें कम- इसके सेवन से थकान और कमजोरी में राहत मिलती है. यह शरीर को इन्सटेंट ऊर्जा देता है.
इम्यूनिटी बढ़ाएं- यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को बीमारियों से बचाता है.
त्वचा और बालों को दे पोषण- ये त्वचा को निखारता है साथ ही झुर्रियों को कम करता है. बालों का झड़ना कम करें और पोषण देता है.
पाचन शक्ति करे मजबूत- यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही भूख बढ़ाने में मदद करता है. गैस और अपच जैसी समस्याओं में राहत देता है.