---विज्ञापन---

Information

लखनऊ में भाजपा की बैठक: जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में पार्टी कार्यों और जनकल्याण पर चर्चा

लखनऊ में भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया.

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Dec 21, 2025 13:56

उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्रीजगत प्रकाश नड्डा के सान्निध्य में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति और जनकल्याणकारी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की.

शनिवार 20 दिंसबर को सांगठनिक बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह जी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और समर्पित कार्यकर्ता भी शामिल रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने संगठन की एकजुटता और पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने आगामी चुनावी और सामाजिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं से जनता के साथ संवाद बढ़ाने की अपील की.

---विज्ञापन---

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत उद्बोधन दिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष का लखनऊ आगमन उनके अनुभव और मार्गदर्शन के लिए महत्वपूर्ण बताया. प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का परिचय दिया और संगठनात्मक गतिविधियों की रूपरेखा साझा की.

बैठक में आगामी जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारियों का विवरण दिया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने प्रदेश संगठन को और अधिक सशक्त बनाने, कार्यकर्ताओं की तत्परता और जनता तक पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया. इस तरह, भाजपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय में आयोजित यह बैठक संगठन के मजबूतीकरण और आगामी योजनाओं की प्रभावी तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 21, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.