ऑपरेशन सिंदूर का सारा सच बताने और पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजा जाएगा, जिसमें यूसुफ पठान का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक, इस डेलिगेशन टीम से तृणमूल सांसद और पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने नाम वापस ले लिया है। यूसुफ पठान ने केंद्र सरकार को इसकी वजह भी बताई। वहीं, दूसरी और टीएमसी पार्टी की ओर से कहा गया कि विदेश जाने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान का नाम शामिल होने की जानकारी टीएमसी पार्टी को नहीं दी गई थी। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने सीधा यूसुफ से बात की थी, लेकिन अब विदेश जाने से मना करते हुए यूसुफ ने कहा है कि वह डेलिगेशन के साथ विदेश जाने के समय उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
गौरतलब, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद मोदी सरकार के सर्वदलीय राजनयिक मिशन को लेकर घरेलू राजनीति और गरमा गई है। तृणमूल, शिवसेना (उद्धव समर्थक) और कांग्रेस केंद्र की इस पहल की खुलकर आलोचना कर रहे हैं। तृणमूल ने कल केंद्र द्वारा जारी प्रतिनिधिमंडलों की लिस्ट से अपने प्रतिनिधि का नाम वापस ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद यूसुफ पठान से कल विदेश मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संपर्क कर पासपोर्ट से जुड़े दस्तावेज मांगे। पूर्व क्रिकेटर ने अपने दौरे का कार्यक्रम भी अपडेट किया।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि उनकी ओर से कोई भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होगा। तृणमूल के राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम पूरी तरह से देश और राष्ट्रीय हितों के पक्ष में हैं। अंतरराष्ट्रीय कूटनीति केंद्र का काम है और उन्हें वह करने दें। पार्टी सूत्रों के अनुसार तृणमूल पार्टी अनुशासन का पालन करती है। न तो भाजपा और न ही सरकार यह तय कर सकती है कि कौन किस प्रतिनिधिमंडल में जाएगा। बिना पार्टी नेता से बात किए या औपचारिक पत्र लिखे, उसी पार्टी के सांसद को फोन करके पासपोर्ट मांगना अनुशासन के विरुद्ध है।
नाम वापस लेने की कोई वजह सामने नहीं आई
टीएमसी ने इसके पीछे की कोई कारण नहीं बताया है। पार्टी ने केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी है। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि 7 ऑल पार्टी टीमों को अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजा जाएगा। वे वहां जाकर ऑपरेशन सिंदूर का सारा सच बताएंगे। इसके अलावा आतंकवाद और पाक की सारी पोल खोलेंगे।
सर्वदलीय टीम में कौन-कौन शामिल हैं?
विदेश जाने वाली ऑल पार्टी टीम में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जेडीयू के संजय कुमार, डीएमके की कनिमोझी, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल है। ये सभी अलग-अलग डेलिगेशन की अगुआई करेंगे। कुल 51 राजनेताओं को विदेश भेजा जा रहा है। ये डेलिगेशन 32 देशों के साथ ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन के हेडक्वार्टर का भी दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- शादी के मंडप में 15 मिनट में विधवा हुई दुल्हन, अचानक हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत