IND vs AUS Final 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। 140 करोड़ लोग आज टीवी स्क्रीन पर निगाहें जमाए बैठे हैं, देशभर में आज टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल, रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के लिए आगे आए हैं।
पीएम ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ऑल द बेस्ट टीम इंडिया! 140 करोड़ भारतीय आपके लिए जयकार कर रहे हैं। आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल की भावना को बनाए रखें।
All the best Team India!
140 crore Indians are cheering for you.
---विज्ञापन---May you shine bright, play well and uphold the spirit of sportsmanship. https://t.co/NfQDT5ygxk
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
…राहुल ने की हौसला-अफजाई
वहीं राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा, क्रिकेट विश्व कप फाइनल के लिए नीले कपड़ों वाले लड़कों को शुभकामनाएं।
Best wishes to the boys in blue for the Cricket World Cup Final. #INDvAUS
Play fearlessly – more than a billion hearts beat for you ❤️
Let's bring it home 🏆
Jeetega INDIA! 🇮🇳 pic.twitter.com/9NW5ETnDnh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2023
राहुल ने आगे लिखा, निडर होकर खेलें – 100 करोड़ से ज्यादा दिल आपके लिए धड़क रहे हैं। आइए इस वर्ल्ड कप को घर ले आएं। जीतेगा इंडिया।
जीतकर बनाएं इतिहास
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी टीम इंडिया को बधाई देने वाले करोड़ों लोगों में शामिल हो गए और कहा, विश्व कप फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं।
Best wishes to Team India for the World Cup final 🏏🇮🇳 Show your strength, play your best, maintain your winning streak and make history. The entire nation stands with you.#INDvsAUSfinal #Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/ar63GGWt73
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2023
अपनी ताकत दिखाएं, अपना सर्वश्रेष्ठ खेलें, अपनी जीत की लय बनाए रखें और इतिहास बनाएं।’ पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
अनोखे एयर शो से मैच की शुरुआत
टॉस के ठीक बाद भारतीय वायुसेना ने आसमान में अपना शानदार एयर शो दिखाया। मैदान में बैठे हजारों दर्शक और दुनियाभर के फैंस की नजर भारतीय वायुसेना के इस एयर शो पर थीं। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार था और हुआ भी यही, जैसे ही वायुसेना ने अपना एयर शो शुरू किया वैसे ही स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक इस पल को अपने कैमरे में कैद करने लगे।