---विज्ञापन---

मंगाया होम अप्लायंस पर निकली सड़ी-गली लाश! आन्ध्र प्रदेश में सामने आया ऐसा मामला

आंध्र प्रदेश से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के रिसीव्ड ऑर्डर में एक सड़ी लाश निकली है। आइए इस मामले के बारे में जानते है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 20, 2024 15:32
Share :

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश की एक महिला ने हाल ही में एक ऐसी घटना का सामना किया, जिसने उसके होश उड़ा दिए। इस महिला को उस समय झटका लगा जब इसको अपने पार्सल में एक सड़ी-गली लाश मिली। इस लाश के साथ में एक लेटर भी था, जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। बता दें कि यह भयावह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले का है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पार्सल में निकली लाश

मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली कि इस महिला का नाम नागा तुलसी है। वह सरकार द्वारा दी गई जगह पर घर बना रही थी और उन्होंने फाइनेंस सहायता के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से संपर्क किया था। इससे पहले समिति ने  तुलसी को घर में इस्तेमाल के लिए टाइलें भेजी थीं। इसके बाद तुलसी ने समिति को फिर से लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने अपने घर के लिए होम अप्लायंस की रिक्वेस्ट की। इसके बाद इनको एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें कहा गया था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें दी जाएगी।

---विज्ञापन---

तुलसी को बीते गुरुवार की रात एक पार्सल मिला, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश थी। इस पार्सल को एक डिलीवरी बॉय ने डिलीवर किया था और तुलसी से कहा कि इसमें वही अप्लायंस हैं।

Dead Body

Representative Image (Pixabay)

1.3 करोड़ रुपये की मांग

जब तुलसी ने पार्सल खोला तो उसमे एक लाश के साथ-साथ लेटर भी था, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। लेटर को देखकर तुलसी बहुत डर गई थी। लेटर में लिखा था कि अगर  मांग पूरी नहीं हुई तो इसके परिणाम  गंभीर हो सकते हैं। इसके बाद तुलसी के घर में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पश्चिम गोदावरी जिले के एसपी नईम असमी ने भी जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया। इस शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि व्यक्ति की मौत चार से पांच दिन पहले हुई थी। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – ‘विनाशकारी व्यवधान की बजाए सांसद करें सार्थक बहस, राज्यसभा में बोले जगदीप धनखड़

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 20, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें