---विज्ञापन---

मर्सिडीज से महिला को कुचलने वाले को पीटा, Bengaluru में अमीरजादे को ऑन द स्पॉट सजा

Bengaluru News: बेंगलुरु में शनिवार रात एक महिला को मर्सिडीज से टक्कर मार दी गई। जिसमें महिला की मौत हो गई। मर्सिडीज चलाने वाला 20 साल का युवक था, जिसने शराब पी रखी थी।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 5, 2024 15:07
Share :
Bengaluru News

Bengaluru News: 19 मई 2024 को पुणे में एक पोर्शे कार ने दो IT इंजीनियर्स को टक्कर मार दी थी। इसमें दोनों युवक-युवती की मौत हो गई। ये केस देश में चर्चा का विषय बना, क्योंकि कार चलाने वाला एक नाबालिग था। वह अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां पर एक 20 साल के युवक ने अपने पिता की मर्सिडीज-बेंज से महिला को टक्कर मार दी। यह युवक भी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।

सड़क पार कर रही थी महिला

बेंगलुरु में शनिवार रात केंगेरी में सड़क पार कर रही संध्या (30) को मर्सिडीज-बेंज ने टक्कर मार दी। इस कार को चलाने वाला 20 साल का एक युवक धनुष था, जिसने शराब पी हुई थी। वह अपने दोस्त के साथ मैसूरु हाईवे की तरफ लॉन्ग ड्राइव पर निकला था। पुलिस ने बताया कि संध्या केंगेरी के पास एक फर्म में काम करती थी। हादसे वाली रात वह केंगेरी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क पार कर रही थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Viral Video: दोस्त को पटाखे के डिब्बे पर बैठाकर लगा दी आग, शर्त के चक्कर में चली गई जान

हादसे में महिला की मौत

जिससे एक्सीडेंट हुआ उस मर्सिडीज (KA-01-MZ-9903) को धनुष के पिता परमेश ने खरीदा था। परमेश एक ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। पुलिस का कहना है कि धनुष अपने दोस्त के साथ यशवंतपुर के पास एक मॉल गए और शराब पीने गया था। रास्ते में स्पीड-ब्रेकर था जो धनुष को दिखा नहीं, तेज रफ्तार होने की वजह से धनुष ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान कार के सामने संध्या आ गई। धनुष टक्कर मारकर मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया। इस दौरान एक बाइक वाले को भी टक्कर मारने की भी जानकारी मिली है। सड़क पर बेसुध पड़ी संध्या को राहगीरों ने एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

सिग्नल पर रोक लोगों ने की पिटाई

अधिकारियों के मुताबिक, धनुष एक्सीडेंट के बाद भाग गया, लेकिन 500 मीटर दूर अगला सिग्नल था जहां पर उसे कार रोकनी पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने धनुष को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने धनुष के दोस्त को छोड़ दिया है। जांच में पता चला कि धनुष ने शराब पी रखी थी, उस पर बीएनएस धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। उसे बेंगलुरु सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बस हादसे में 8 ने अस्पताल में तोड़ा दम, मृतकों के नाम आए सामने

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Nov 05, 2024 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें