---विज्ञापन---

कौन है ISIS India Head हारिस फारूकी? असम पुलिस ने जिसे धुबरी से किया गिरफ्तार

Who is ISIS India Head Haris Farooqi in Hindi: हारिस फारूकी के साथ ही रेहान नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान पानीपत के अनुराग सिंह के रूप में हुई है। जिसने धर्म परिवर्तन करा लिया था। उसकी पत्नी बांग्लादेश की निवासी है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 20, 2024 22:40
Share :
ISIS Haris Farooqi
ISIS Terrorist हारिस फारूकी और रेहान

Who is ISIS India Head Haris Farooqi in Hindi: आतंक के खिलाफ कार्रवाई में असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के दो शीर्ष आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, विशिष्ट इनपुट के आधार पर दो शीर्ष नेताओं को धुबरी सेक्टर के धर्मशाला इलाके से दबोचा गया है। दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी बांग्लादेश से भारत की सीमा में दाखिल होते वक्त की गई।

हारिस फारूकी भारत में आईएसआईएस प्रमुख

गिरफ्तारी के बाद उन्हें गुवाहाटी में एसटीएफ ऑफिस लाया गया। आरोपी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के भी वॉन्टेड हैं। इन आरोपियों की पहचान देहरादून के चकराता के हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी के रूप में हुई है। हारिस फारूकी भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। इसी के साथ उसके सहयोगी दीवाना, पानीपत निवासी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को भी गिरफ्तार किया गया है। अनुराग ने कुछ समय पहले इस्लाम कबूल कर लिया था। उसकी पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है।

---विज्ञापन---

आईएसआईएस के प्रशिक्षित सदस्य

जानकारी के अनुसार, हारिस और रेहान भारत में आईएसआईएस के सबसे ज्यादा प्रशिक्षित सदस्य हैं। उन पर पूरे भारत में कई स्थानों पर भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश का आरोप है। फारूकी को आईएसआईएस का सबसे प्रशिक्षित और प्रेरित नेता माना जाता है। वह युवाओं की आतंकी संगठन में बड़े पैमाने पर भर्ती कर रहा था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि फारूकी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स ऑफ एएमयू  (SAMU) की स्थापना की थी। दिसंबर में यूपी एटीएस ने इस संगठन के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन पर आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का आरोप लगा था।

 दिल्ली से लेकर लखनऊ तक कई मामले दर्ज

कहा जा रहा है कि दोनों ने भारत में आईएसआईएस के नेटवर्क को आगे बढ़ाया था। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। एनआईए, दिल्ली, एटीएस, लखनऊ समेत कई जगहों पर कई मामले लंबित हैं। असम पुलिस के सीपीआरओ ने कहा- एसटीएफ, असम पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए एनआईए को सौंपेगी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा हमला, ग्वादर बंदरगाह पर धमाके और अंधाधुंध फायरिंग

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 20, 2024 10:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें