बिहार में चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर राज खोला है। दरअसल, अररिया में प्रचार के दौरान एक जनसंपर्क अभियान के दौरान राहुल गांधी से एक छोटे लड़के ने मुलाकात की। बच्चे का नाम अर्श नवाज है जो कि YouTube ब्लॉगर है और इसकी उम्र 7 साल है। वीडियो में दिखता है कि एक मुस्कुराता हुआ बच्चा राहुल गांधी के पास आता है। राहुल रुक कर उससे बात करते हैं। उसका हाथ पकड़ते हैं और प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर।
इस दौरान बच्चा राहुल से बातचीत करता हुआ नजर आया। तो राहुल ने उससे वोट चोरी पर सवाल पूछे जिसका उसने अच्छे से जवाब दिया और अपने चैनल पर भी वोट चोरी रोकने की अपील की। बाद में बच्चे ने 55 साल के कांग्रेस नेता से वही सवाल पूछा जो बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आप शादी कब करेंगे? क्योंकि वीडियो में आवाज नहीं थी इसलिए लड़के ने बताया कि राहुल गांधी ने जवाब दिया है कि वह अपना काम पूरा होने के बाद शादी करेंगे। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बच्चे ने कहा कि मैंने राहुल गांधी से पूछा कि वो शादी कब करेंगे और उन्होंने जवाब दिया कि वो अपना काम पूरा होने के बाद शादी करेंगे।
पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो….









