---विज्ञापन---

देश

EU चीफ ने ‘मदर्स ऑफ ऑल ट्रेड डील’ से पहले क्यों बताया ‘सफल भारत’ दुनिया की जरूरत?

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान इस बड़े व्यापार सौदे की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसे 'मदर ऑफ ऑल डील्स' कहा जा रहा है.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 26, 2026 14:49
वॉन डेर लेयेन भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.

यूरोपीयन कमिशन (EU) की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को कहा कि एक ‘सफल भारत’ दुनिया को अधिक ‘स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित’ बनाता है. उनका यह बयान भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ (EU) के बीच होने वाले मुक्त व्यापार समझौते से ठीक पहले आया है.

वॉन डेर लेयेन भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताया. उनके साथ यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा भी रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट थे.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने लिखा, ‘एक ‘सफल भारत दुनिया को ज्यादा ‘स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित’ बनाता है.’ वॉन डेर लेयेन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता में शामिल होंगी.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान इस बड़े व्यापार सौदे की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है. इस डील को लेकर काफी दिनों से चर्चा है.

---विज्ञापन---

दिल्ली आने से कुछ दिनो पहले वॉन डेर लेयेन ने कहा था भारत और यूरोपीय यूनियन एक समझौता करने जा रहे हैं, जो 2 अरब लोगों का बाजार तैयार करेगा, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है. उन्होंने पिछले मंगलवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा था, ‘मैं भारत जा रही हूं. अभी भी बहुत काम करना बाकी है. लेकिन हम एक ऐतिहासिक ट्रेड एग्रीमेंट के करीब हैं. कुछ लोग इसे ‘मदर्स ऑफ ऑल डील’ कह रहे हैं. एक ऐसा एग्रीमेंट जो 2 बिलियन लोगों का मार्केट बनाएगा, जो ग्लोबल GDP का लगभग एक चौथाई हिस्सा होगा.’

EU और भारत ने पहली बार 2007 में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन 2013 में बातचीत रोक दी गई थी. 2022 में बातचीत फिर से शुरू की गई. इस सौदे के तहत भारत यूरोपीय संघ से इंपोर्ट की जाने वाली कारों पर लगने वाले टैरिफ को 110% से घटाकर 40% कर सकता है, जिससे वोक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार आसान हो जाएगा.

First published on: Jan 26, 2026 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.