अमर देव पासवान/मनोज पांडे, मुर्शिदाबाद।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर वक्फ कानून के खिलाफ सुती इलाके में हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों के साथ-साथ कई वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन स्थिति अभी भी नियंत्रण से बाहर है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 सुती में लागू कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद विरोध-प्रदर्शन जारी है।
सड़क और रेल सेवाएं भी बाधित
वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को लेकर मुर्शिदाबाद में विरोध-प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों को आग लगा दी गई, पुलिस वैन में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सड़क और रेल सेवाएं भी बाधित हुई हैं। सूती मे प्रदर्शनकारीयों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और सड़क से गुजरने वाली बाईक, कार और बस सहित कई अन्य वाहनों मे तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। वहीं, शमशेरगंज और लालगोला में भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
पूरे इलाके मे तनावपूर्ण माहौल, BSF ने संभाला मोर्चा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पार्कस्ट्रीट में स्थित आलिया विश्वविद्यालय के सामने भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुआ। वहीं, मुर्शिदाबाद के लालगोला, सूती और शमशेरगंज मे भी विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 12 को जाम कर अपना विरोध जता रहे थे। जब पुलिस सड़क पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारीयों को हटाने पहुंची तो एक बार फिर प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ उलझ गए और उन पर पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने भी प्रदर्शनकारीयों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क से गुजरने वाली कई वाहनों को निशाना बनाया। वाहनों मे तोड़फोड़ कर अगजनी की घटना को भी अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने बम भी फेंके हैं। सूती में घटी इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है, जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ बीएसएफ की भी तैनाती की गई है।
पत्थरबाजी में 10 पुलिसकर्मी घायल
बता दें कि वक्फ अधिनियम के विरोध में पिछले कुछ दिनों से मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से अशांति की तस्वीरें सामने आई हैं। शुक्रवार को सुती और शमसेरगंज इलाकों से हजारों लोग मार्च कर रहे थे। जब प्रदर्शनकारियों ने साजुर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बताया जा रहा है कि उस समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी फेंके, जिसमें करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
#BigBreaking | West Bengal: Islamists unleash violence in Murshidabad after Jumma Namaz, over the progressive Waqf Amendment Act, 2025.
Several vehicles torched, police van vandalised, and at least 10 police personnel injured.
Road and rail services disrupted. More details… pic.twitter.com/4x5zyD14Ce
— Organiser Weekly (@eOrganiser) April 11, 2025
ममता बनर्जी पूरी तरह फेल: सुकांत मजूमदार
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही हैं। वक्फ विरोधी हिंसक प्रदर्शनों ने राज्य को ठप्प कर दिया है। मुर्शिदाबाद में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रोक दी गई हैं, यात्री फंसे हुए हैं, भयभीत हैं और रेल परिसर युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है।
Mamata Banerjee has completely failed to maintain law and order in West Bengal. Violent anti-Waqf protests have brought the state to a standstill. In Murshidabad, several express trains are being blocked, passengers are stranded, terrified, and rail premises have turned into war…
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 11, 2025