---विज्ञापन---

West Bengal: मेड इन फ्रांस सांपों के जहर की तस्करी, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को बुलेटप्रूफ जार में रखा मिला, करोड़ों में है कीमत

West Bengal News: उत्तर बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हिली इलाके में 13 करोड़ रुपये कीमती सांप का जहर बरामद किया है। खास बात यह है कि इसे जिस कांच के जार में रखकर तस्करी किया जा रहा था, उस पर मेड इन फ्रांस का सुनहरा ड्रैगन टैग […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 1, 2023 21:22
Share :
West Bengal News, Kolkata, BSF, Snake venom, Indo-Bangladesh Border
West Bengal

West Bengal News: उत्तर बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हिली इलाके में 13 करोड़ रुपये कीमती सांप का जहर बरामद किया है। खास बात यह है कि इसे जिस कांच के जार में रखकर तस्करी किया जा रहा था, उस पर मेड इन फ्रांस का सुनहरा ड्रैगन टैग लगा हुआ था। कांच का जार भी बुलेट प्रूफ है।

बीएसएफ की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि सुबह के समय दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाने के गेशपुर सीमा चौकी इलाके में सीमा पर गैरकानूनी तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी की गई थी। संबंधित क्षेत्र की तलाशी लेने पर मेड इन फ्रांस का टैग लगा हुआ जार बरामद किया गया। इसी में सांप का जहर भरा हुआ है।

घेराबंदी तोड़कर तस्कर भाग निकले

इसे बालूरघाट वन विभाग को सौंप दिया गया है। बीएसएफ का कहना है कि जवानों की मौजूदगी की भनक लगने के बाद दो तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी कई बार सीमा पर इसी तरह से सांप का जहर बरामद किया जा चुका है।

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Afzal Ansari Disqualified: अफजाल अंसारी की छिनी सांसदी, दो दिन पहले हुई थी चार साल की सजा

First published on: May 01, 2023 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें