---विज्ञापन---

देश

‘जॉय बांग्ला-अल्लाह हू अकबर कहना होगा, ये यूपी नहीं है’, अमित मालवीय ने हिंदुओं पर हमले के Video किए शेयर

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में होली के दिन हिंसा हुई और हिंदुओं को निशाना बनाया गया। जॉय बंगला और अल्लाह हू अकबर कहने के लिए मजबूर किया गया और जिसने विरोध किया, उसे मारा पीटा गया। इसे लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किए हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 15, 2025 20:08
Amit Malviya
Amit Malviya (File Photo)

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में होली के दिन असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। बीरभूम जिले में दो गुट आमने-सामने आ गए और हिंसक झड़प हुई। इस पर प्रशासन ने 17 मार्च तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। इस बीच बीजेपी की आईटी विंग के प्रमुख अमित मालवीय ने होली के त्योहार पर पुरबा मेदिनीपुर में हिंदुओं पर हुए हमले के वीडियो शेयर किए। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर दो वीडियो साझा किए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रहने के लिए आपको जॉय बांग्ला और अल्लाह हू अकबर कहना होगा। यह उत्तर प्रदेश नहीं है- होली के दिन तमलुक में हिंदुओं के उत्पीड़न की चौंकाने वाली कहानी। पुरबा मेदिनीपुर के तमलुक स्थित निमतला इलाके में मुस्लिम युवक रोजाना महिलाओं को परेशान कर रहे हैं, छेड़खानी से लेकर अनुचित व्यवहार तक जबकि प्रशासन सब कुछ देखने के बावजूद चुप है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : West Bengal: होली मनाने पर लगी रोक तो BJP महिला विधायक ने निकाली विशाल शोभायात्रा

विरोध करने पर हिंदू युवक को पीटा : अमित मालवीय

अमित मालवीय ने आगे कहा कि होली के दिन जब कुछ हिंदू युवकों ने इस उत्पीड़न का विरोध किया तो उनसे पूछा गया कि क्या आप हिंदू हैं? जब उनमें से एक ने जवाब दिया कि हां तो उसे बेरहमी से पीटा गया और अब वह अस्पताल में भर्ती है। बाद में जब एक हिंदू व्यक्ति ने हमले का विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई : BJP नेता

BJP नेता ने कहा कि एक महिला ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की इन भयावह घटनाओं के बारे में खुलकर बतया। अराजकता को देखने के लिए वीडियो देखें- सड़कों पर भीड़ दौड़ रही है, बसों और ट्रकों को रोका जा रहा है और तोड़फोड़ की जा रही है, पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन कुछ नहीं कर रही हैं। यहां तक ​​कि स्वतंत्रता सेनानी और शहीद मातंगिनी हाजरा की प्रतिमा को भी इस्लामवादियों ने पैरों तले रौंदकर अपवित्र कर दिया।

यह भी पढ़ें : ‘पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे…’, होली पर बीजेपी का CM ममता पर निशाना

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 15, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें