---विज्ञापन---

West Bengal: शांतनु बनर्जी के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी, करीबी आकाश घोष को हिरासत में लिया

West Bengal: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को आरोपी टीएमसी के पूर्व नेता शांतनु बनर्जी के हुगली स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान शांतनु के करीबी आकाश घोष को ईडी ने हिरासत में लिया है। छह सदस्यीय टीम ने मारे छापे प्रवर्तन निदेशालय की 6 सदस्यीय टीम […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 18, 2023 20:35
Share :
West Bengal News, Shantanu Banerjee, Bengal Teacher Scam, Akash Ghosh

West Bengal: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को आरोपी टीएमसी के पूर्व नेता शांतनु बनर्जी के हुगली स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान शांतनु के करीबी आकाश घोष को ईडी ने हिरासत में लिया है।

छह सदस्यीय टीम ने मारे छापे

प्रवर्तन निदेशालय की 6 सदस्यीय टीम ने शनिवार को बंदेल, चिनसूराह, बालागड़ आदि जगहों पर छापेमारी की। बंदेल ओर चिनसूराह में ईडी को दो फ्लैटों के ताले भी तोड़ने पड़े। यहीं नही आरोपी शांतनु के नाम से पंजीकृत एक गेस्ट हाउस पर जब ईडी की टीम पहुंची तो वहां गेस्ट हाउस के मेन दरवाजे का ताला पहले से ही टूटा हुआ था। हालांकि ईडी ने अपनी जांच प्रक्रिया जारी रखी।

---विज्ञापन---

शांतनु ने आकाश को दिए थे रुपए

जांच के दौरान बालागड़ में मौजूद एक रिजॉर्ट के मालिक आकाश घोष को ईडी ने मामले में पूछताछ के लिये अपनी हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आकाश घोष की वह प्रॉपर्टी खरीदने के लिये शांतनु बैनर्जी ने पैसे दिए थे।

महाविद्यालय में संविदा कर्मचारी है आकाश

बताया यह भी जा रहा है की आकाश विजय कृष्ण महाविद्यालय में अस्थाई कर्मचारी है। इसी कॉलेज में वह यूनियन का पूर्व महासचिव रह चुका है। सूत्रों की अगर मानें तो शांतनु की पैरवी पर ही आकाश की इस कॉलेज में नौकरी लगी थी। फिलहाल ईडी आकाश के जरिए मामले की ओर तह तक जाने की प्रयास मे जुट गई है।

---विज्ञापन---

कोलकाता से अमर देव पासवान की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: बंगाल का भाजपा नेता यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार, कंबल वितरण में मची भगदड़ में कुचलकर तीन की हुई थी मौत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 18, 2023 08:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें